पूर्व कैबिनेट मंत्री जयप्रकाश दलाल में पूर्व सीएम चौधरी ओमप्रकाश चौटाला के निधन पर जताया शोक
City24news/सोनिका सूरा
सिवानी। पूर्व कैबिनेट मंत्री जयप्रकाश दलाल बुधवार को तेजा खेड़ा स्थित चौटाला फॉर्म हाउस पहुंचे और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओमप्रकाश चौटाला के निधन पर शोक संवेदनाएं प्रकट की । इस अवसर पर पूर्व मंत्री दलाल ने कहा कि चौधरी ओम प्रकाश चौटाला हरियाणा की राजनीति के मजबूत स्तंभ थे । उन्होंने प्रदेश के विकास और आम सामाजिक रिश्तों को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई । उन्होंने कहा कि चौधरी ओम प्रकाश चौटाला कुशल प्रशासक भी थे और मुख्यमंत्री रहते उन्होंने कई मौकों पर ऐसे निर्णय लिए जिन्हे सदैव याद रखा जाएगा । विपक्ष में रहते हुए भी चौधरी ओमप्रकाश चौटाला ने आम जनता की आवाज को प्राथमिकता के आधार पर उठाया । उनके निधन से राष्ट्रीय राजनीति में जो शून्य उत्पन्न हुआ है उसकी भरपाई निकट भविष्य में असंभव लगती है।