सुशासन दिवस समारोह आज मनाया जाएगा: एडीसी
City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। एडीसी साहिल गुप्ता ने बताया कि बुधवार, 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय सुशासन दिवस समारोह प्रातः 11 बजे सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय के सभागार कमरा नंबर 603 में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर होंगे। समारोह में जिला में सुशासन सप्ताह के तहत विभिन्न गतिविधियों के आयोजन बारे जानकारी दी जाएगी साथ ही विभागीय स्तर और श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों को सम्मानित भी किया जाएगा।