रोटरी क्लब का सामाजिक कार्यों में सराहनीय योगदान – संजीव कुमार एसडीएम तावडू
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह । रोटरी साऊथ मैट्रोपोलिटन ट्रस्ट नई दिल्ली द्वारा तावडू खण्ड के राजकीय सिनियर सैकेन्डरी स्कूल निजामपुर के प्रागण में आँखों की जांच के लिए कैम्प लगवाया। वहीं छात्राओं के लिए शौचालय ब्लाक का उद्घाटन संजीव कुमार एसडीएम तावडू द्वारा किया गया। क्लब द्वारा चलाए रहे सामाजिक कार्यां के लिए उपमंडल अधिकारी संजीव कुमार ने भूरी भूरी सराहना की और हर समय योगदान देने की बात कही ।
कैम्प में 187 लोगो की आँखों की फ्री जांच की गई जिसमें 53 लोगो को मोतियाविन्द से ग्रस्त पाया गया और मोतिया बिन्द के मरीजों का निशुल्क ऑपरेशन सिटी हॉस्पिटल एण्ड आई कैयर सेंटर नूह में किया जाएगा हास्पिटल के डायरेक्टर डा० शमीम अहमद ने बताया कि उद्घाटन के दौरान रोटरी क्लब से आए हुए, नरेन्द्र कत्याल, जैन साहब, रवी भार्गव, रोट्ररी नरेन्द्र कत्याल, नीरज अरोडा उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान स्कूल प्रशासन व गाँव के गणमान्य लोगो के साथ-साथ मैडिकल टीम की तरफ से डॉ इमरान खान, फौजी इसराईल, सगीर अहमद अरसीदा, अन्जुम, मुशर्रफ, खुशीद, तसलीम, आरीफ व अन्य लोग ने अपना सहयोग दिया ।