1957 बच्चों ने दी मिशन बुनियाद के तहत खंड स्तरीय परीक्षा
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह । सरकार की महत्वाकांक्षी योजना बुनियाद कार्यक्रम में प्रवेश के लिए शिक्षा विभाग की ओर से मंगलवार को जिले में सात केंद्रों पर लेवल एक की परीक्षा आयोजित की गई। जिला शिक्षा अधिकारी परमजीत सिंह चहल के साथ बुनियाद नोडल अधिकारी रामकिशन ने परीक्षा केंद्रों को चेक किया। प्रवेश परीक्षा में 3104 बच्चों में से बच्चे 1957 उपस्थित हुए। जबकि 1147 बच्चे परीक्षा से अनुपस्थित रहे। विभाग की तरफ से जिले के प्रत्येक खंड में विद्यार्थियों की सुविधा के लिए परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। सुबह साढ़े दस बजे आरंभ हुई परीक्षा के लिए सुबह नौ बजे से ही बच्चे अपने अभिभावकों के साथ परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना शुरू हो गए थे। परीक्षा केंद्र के मुख्यद्वार पर बच्चों की जांच करने के जांच करने के पश्चात ही प्रवेश दिया गया। हालांकि कुछ बच्चे देरी से पहुंचे थे, लेकिन जांच के पश्चात उन्हें भी प्रवेश दे दिया गया।
चयनित बच्चों को दिलाई जाएगी प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिग:
दोनों चरणों की प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले बच्चों को राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा, किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की आनलाइन माध्यम से कोचिग दिलाई जाएगी। पहले चरण में प्रत्येक जिले से करीब 300 बच्चों का चयन किया जाएगा। इस समय जिले में चार बुनियाद केंद्र चल रहे है ।
बुनियाद परीक्षा का शेड्यूल
प्रथम चरण की परीक्षा 24 दिसंबर
परीक्षा का परिणाम20 जनवरी 2025
द्वितीय चरण की परीक्षा28 जनवरी 2025
परीक्षा का परिणाम7 फरवरी 2025
तृतीय चरण की परीक्षा11 फरवरी 2025
परीक्षा का परिणाम20 मार्च 2025
दाखिले को लेकर काउंसिलिंग25 मार्च 2025
नया बैच प्रारंभ7 अप्रैल 2025