खेलों से होता है सर्वांगीण विकास: प्रवीण सैनी
युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय के तहत खंड स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह । युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन पीएम श्री स्कूल पाटखोरी में किया गया खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में लगभग आधा दर्जन गांवों के युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित स्तरीय प्रतियोगिता में पाटखोरी, हसनपुर बिलोंडा, चैनपुरी ,जलीखोरी, सोलपुर, महोली, ढाड़ौली सहित आदि लगभग आधा दर्जन गांवों के युवाओं ने भाग लिया। खेल प्रतियोगिता में खो-खो, 400 मीटर दौड़ , वॉलीबॉल, लॉन्ग जंप पुरुष, लोग जंप महिला आदि खेलों का आयोजन किया गया। खेल प्रतियोगिता में 100 से अधिक युवाओं ने भाग लिया युवा खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य परवीन सैनी ने कहा कि खेलों से ही युवाओं का सर्वांगीण विकास होता है, हार – जीत से इतर सभी को खेलों में भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। खेलों से टीम भावना और आपस में प्रेम भावना विकसित होती है। प्रधानाचार्य प्रवीण सैनी ने सभी विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी के साथ सम्मानित किया। वॉलीबॉल प्रतियोगिता नाजिम आजाद और मोहम्मद शाहिद की देखरेख में संपन्न कराई गई जबकि खो खो प्रतियोगिता गीता रानी पीटीआई और अनीता देवी की अगुवाई में संपन्न हुई। दौड़ प्रतियोगिता में पदम सिंह, हरिओम गोयल, राशिद खान ने जिम्मेदारी निभाई, जबकि लॉन्ग जंप में रामोतार, पवन यादव ने संपन्न कराई। सभी खिलाड़ियों को अनुसार रिफ्रेशमेंट प्रदान किया गया। युवाओं ने कार्यक्रम में पूरे जोश और उत्साह के साथ सहभागिता की और समाज के सामने एक उदाहरण प्रस्तुत किया बेटियों ने एक बड़ी संख्या में बढ़ चढ़कर भाग लिया जिसे देखकर समाज के लोगों ने भी बेटियों का उत्साह वर्धन किया। 400 मीटर रेस में नाजिम हसनपुर बिलौंडा से प्रथम रहे, द्वितीय स्थान पर वाजिद अली पाटखोरी से कार्तिक जैन पब्लिक स्कूल फिरोजपुर झिरका से तीसरे स्थान पर रहे। वही 400 मी महिलाओं की दौड़ में सबरूना पाटखोरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया हसनपुर बिलौंदा की काशिफा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया और सोफिया पाटखोरी गांव की रहने वाली ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। लॉन्ग जंप में सनोवर हसनपुर बिलौंदा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, सबरुना पाठखोरी ने, स्थान मिस्किना चैनपुरी तीसरे स्थान पर रही। लॉन्ग जंप पुरुष वर्ग में नाजिम प्रथम स्थान, हकीम द्वितीय स्थान, यतेंद्र तृतीय स्थान पर रहे ।
खो-खो में पाटखोरी की टीम विजेता रही तथा हसनपुर बिलौंदा की उपविजेता रही वॉलीबॉल में हसनपुर बिलौंदा की टीम शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता रही । इस खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता में पीएम श्री पाठ कोरी का समस्त स्टाफ पूर्ण सक्रियता से कार्यक्रम को संपन्न करवाने में हम भूमि का निभाई ।