गणित प्रतियोगिता में रामानुज ने प्रथम व अब्दुल कलाम सदन ने प्राप्त किया दूसरा स्थान
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना । कनीना-कोसली रोड पर स्थित शरवती कोचिंग कैम्पस में भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन का जन्मदिन उत्साहपूर्वक मनाया गया। संस्था के संचालक राजकुमार यादव ने बताया कि विद्यार्थियों में गणित विषय के प्रति रुचि पैदा करने के उद्देश्य से प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ बढ़ चढ़कर भाग लिया। ’अब्दुल कलाम आजाद’ सदन की तरफ से सचिन, वरुण,आकाश,उपेंद्र ने तथा ’रामानुजन सदन’ से रोहित शर्मा, राधिका, प्रिंस चिकना एवं आयुष ने भाग लिया। ’स्वामी विवेकानंद’ सदन से दीक्षा, नेहा, निशांत,हर्ष, तथा ’रानी लक्ष्मी बाई’ सदन से तनीषा, हर्षित, निशांत, प्रिंस ने भाग लिया। सभी सदनों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा रही जिसमें ’रामानुजन सदन’ ने प्रथम तथा ’अब्दुल कलाम आजाद’ सदन ने दूसरा तथा ’रानी लक्ष्मी बाई’ सदन ने तीसरा एवं ’स्वामी विवेकानंद’ सदन ने चैथा स्थान हासिल किया। श्रेष्ठ स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पारितोषिक वितरित किया गया। इस अवसर पर कर्ण सिंह सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे।