नगरपालिका तावडू सदन के चुनावों हेतु पिछडा वर्ग ‘ख’ के रिजर्वेशन हेतु वार्ड नं. 1,3 व 4 महिलाओ के लिए आरक्षित : संजीव कुमार
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह । रिवाईजिंग अथोरिटी-कम- उपमंडल अधिकारी (ना.) तावडू संजीव कुमार ने बताया कि आज नगरपालिका तावडू सदन के चुनावों हेतु पिछडा वर्ग ‘ख’ के रिजर्वेशन हेतु जिला नगर आयुक्त डा. सुशील कुमार मलिक की अध्यक्षता में नगरपालिका तावडू कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें रिजर्वेशन हेतु गठित की गई तदर्थ समिति द्वारा ड्रा ऑफ लॉट के माध्यम से वार्ड नं. 01 को पिछडा वर्ग ‘ख’ की महिला वर्ग हेतु आरक्षित किया गया है। इसके अतिरिक्त अनारक्षित वार्डों में से वार्ड नं. 03 व 04 को ड्रा ऑफ लॉट के माध्यम से महिलाओं के लिये आरक्षित किया गया है।