बूंदाबांदी से रबि फसलों को हुआ फायदा, शीत लहर से जन जीवन प्रभावित
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना । सोमवार सुबह कनीना क्षेत्र में हुई बूंदाबांदी से रबि फसल में मावठ’ लग गई है। जिससे फसलों को फायदा हुआ है। माना जा रहा है कि तीन माह बाद क्षेत्र में बूंदाबांदी हुई है। इसके साथ ही शीतलहर चलने से ठंड बढ गई है। जिससे सामान्य जन जीवन प्रभावित होने लगा है। सोमवार को दिनभर बादलवाई होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। बूंदाबांदी के बाद सप्ताहभर तक धुंध व कोहरा छाने की संभावना बन गई है। फिलहाल सरसों,गेहूं, जौ, चना, मटर, गाजर की फसल को फायदा हुआ है।