धनौंदा में बाबा दयाल की स्मृति में 4 दिवसीय फुटबाॅल प्रतियोगिता 2 से होगी शुरू

0

प्रतियोगिता के लिए युद्ध स्तर पर जारी हैं तैयारियां
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना
। कनीना सब डिवीजन के गांव धनौंदा में बाबा दयाल की 70वीं स्मृति में आगामी 2 से 5 जनवरी तक चार दिवसीय फुटबाॅल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। पूर्व सरपंच सुरेंद्र सिंह ने बताया कि फुटबाॅल क्लब धनौंदा की ओर से आयोजित इस एक पंचायत फुटबाॅल प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि कुणाल राव द्वारा किया जाएगा। इस समारोह के विशिष्ठ अतिथि अजमेर दांगी होगें। इस प्रतियोगिता में दूर-दराज से दो दर्जन से अधिक टीमों के हिस्सा लेने की संभावना है। प्रतियोगिता में विजेता टीम को 51 हजार रूपये तथा उप विजोता टीम को 41 हजार रूपये नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 2 जनवरी को सुबह दौड प्रतियोगिता भी होगी जिसमें 100 मीटर, 400 मीटर, 800 तथा 1600 मीटर के अलावा 60 वर्ष से अधिक वृधों की दौड शामिल है। प्रतियोगिता का समापन 5 जनवरी को होगा जिसमें अतर लाल व औमपाल सिंह तंवर विजेता टीमों को पारितोषिक वितरित करेगें। प्रतियोगिता की तैयारियां युद्ध स्तर पर जारी हैं। इस मौके पर जगदीश सिंह, देवेंद्र सिंह,डाॅ मुकेश कुमार, जगमाल सिंह, मा सूरत सिंह,सूबेदार मोती कुमार लाटा उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *