विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्यायों को सुन कराया जा रहा है उनका समाधान। मामन खान
क्षेत्र के लोगों के सुख-दुख में शामिल रहा हूं और आगे भी रहूंगा, बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं दिलाना प्राथमिकता। मामन खान इंजीनियर
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह । जिले के फिरोजपुर झिरका विधानसभा से कांग्रेस की टिकट पर रिकॉर्ड तोड़ वोटों से जीत हासिल करने वाले विधायक मामन खान इंजीनियर ने चुनाव जीतने के बाद क्षेत्र के लोगों में लगातार उनकी समस्याओं को सुनकर उनके समाधान के लिए जन जागरण अभियान चलाया हुआ है। विधायक मामन खान इंजीनियर सप्ताह में शुक्रवार, शनिवार और रविवार के दिन अपनी विधानसभा क्षेत्र के गांवों में लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याएं सुन उनका समाधान कराते हैं। लोगों की बिजली, पीने का पानी,नहरी पानी और मूलभूत जैसी समस्याओं का समाधान कराना उनकी पहली प्राथमिकता रहती है।
रविवार को भी उन्होंने फिरोजपुर सिरका विधानसभा क्षेत्र के दर्जन भर गांवों में पहुंच लोगों की समस्याएं सुनी और उनका समाधान कराया। इस दौरान विधायक मामन खान इंजीनियर ने क्षेत्र के लोगों से कहा कि भले ही कांग्रेस सरकार नहीं बनी हो, लेकिन आप लोगों ने जिस उम्मीद और भरोसे के साथ उन्हें हरियाणा में रिकॉर्ड तोड़ वोटो से चुनाव जीता कर विधानसभा में भेजा है। उसके लिए वह क्षेत्र की जनता का हमेशा आभारी रहेंगे। विधायक मामन खान ने कहा कि क्षेत्र के लोगों के लिए वह एक सप्ताह में तीन दिन उनके बीच में रहकर उनकी समस्या सुनकर उनका समाधान कराने का काम करते हैं,बाकी तीन दिन वह क्षेत्र के लोगों की आई हुई शिकायतों पर उनका समाधान कराने के लिए अधिकारियों और चाहे चंडीगढ़ जाने की बात हो वह लगातार क्षेत्र के लोगों के लिए दिन-रात काम करते हैं और उनका मकसद होता है कि क्षेत्र के लोगों को घर बैठे सुविधाएं मिले और उनकी समस्याओं का समाधान हो। विधायक मामन खान इंजीनियर ने कहा कि चाहे माइनर में नहरी पानी छुड़वाने की बात हो या गांवों में बिजली, पीने का पानी या दूसरी समस्याएं हो,वह लगातार क्षेत्र के लोगों को हर मूलभूत सुविधाएं दिलाने के लिए तत्पर रहते हैं और वह हमेशा क्षेत्र के लोगों के सुख-दुख में शामिल रहे हैं और आगे भी शामिल होते रहेंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों ने उनकी राजनीति के 25 सालों में उन्हें जो प्यार और सम्मान दिया है। वह इसका हमेशा कर्जदार रहेंगे, वह कभी भी क्षेत्र के लोगों का कर्ज नहीं उतार सकते। लेकिन उनसे जितनी भी क्षेत्र के लोगों की सेवा करने की बात होती है, वह हमेशा क्षेत्र के लोगों की निस्वार्थ भाव से सेवा करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि उनके घर के दरवाजे हमेशा मेवात की जनता के लिए खुले हुए हैं और हमेशा एक बेटा और भाई बनकर क्षेत्र के लोगों की सेवा करते हैं। इस दौरान विधायक मामन खान ने क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को जान उनका समाधान कराने के लिए सम्बंधित विभाग के अधिकारियों से बात कर उनका समाधान करने की बात की। इस मौके पर क्षेत्र के लोगों ने कहा कि विधायक मामन खान ने हमेशा चाहे वो विधायक हो या ना हो उन्होंने जनता की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान कराने का काम किया है। जिससे आज भी वह जनता के दिलों में बसते हैं। इस दौरान क्षेत्र के लोगों ने विधायक मामन खान का आभार जताते हुए कहा कि जिस तरह वो जनता के सुख-दुख में शामिल रहे हैं क्षेत्र की जनता भी उनके लिए हमेशा उनके साथ है।