’स्थानीय सरकार’ के चुनाव के लिए तैयारियां जारी

0

4 नगर परिष्द व 22 नगर पालिका के चुनाव लंबित
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना
। नगर पालिका कनीना के प्रधान व नगर पार्षदों का संवैधानिक कार्यकाल 13 जून 2023 को पूरा होने के बाद अब स्थानीय सरकार के चुनाव करवाने की तैयारियां जारी हैं। फरवरी 2025 तक ’स्थानीय सरकार’ के चुनाव पूरे होने की उम्मीद है। जिसके लिए शीघ्र ही मतदाता सूचि अपडेट करने का कार्य जारी है, दावे एवं आपति ली जा रही हैं। नगर पालिका कनीना में चुनाव की तैयारी को देखते हुए एक वार्ड बढने के साथ 14 वार्ड का गठन किया गया है। जिनके आरक्षण का भी अलाटमेंट किया जा चुका है। 14 वार्डों में कुल मतदाता 9626 है। नए नियम के अनुसार चुनाव होने हैं। जिसमें बीसीए वर्ग को आरक्षण दिया जाना प्रस्तावित है। इसके अलावा नगर पालिका प्रधान का चुनाव सीधा होगा। जिसके आरक्षण का फैसला होने से पूर्व प्रधान पद के चुनाव के लिए युवा एवं बुजुर्ग दोनों ही कैटेगरी के लोग अपने अपने समीकरण बैठा रहे हैं।
नगरपालिका कार्यकाल के बारे में सचिव समयपाल सिंह ने बताया कि हाउस की प्रथम बैठक को तिथि मानकर कार्यकाल की गणना की जाती है जिसके अनुसार 14 जून 2018 को कनीना नगर पालिका हाउस की प्रथम बैठक हुई थी। जिसके चलते 13 जून 2023 को नगर पालिका प्रधान व नगर पार्षदों का कार्यकाल समाप्त हो चुका है। कनीना के एसडीएम अमित कुमार बतौर प्रशासक कार्य कर रहे हैं। हरियाणा की 22 नगर पालिका व 4 परिषदों में प्रधान के पद का निर्धारण करने के लिए पहली बार परिवार पहचान पत्र से आबादी के आंकड़े लेकर अनुसूचित वर्ग व पिछड़ा वर्ग-ए को तरजीह दी जाएगी। केवल किसी शहर में आरक्षित वर्गों की आबादी एक समान होने की स्थिति में ड्रा किया जा सकता है। प्रदेश में अंबाला, थानेसर, सिरसा और पटौदी में नगर परिषद तथा कनीना, कलायत, बराड़ा, रादौर, इंद्री, नीलोखेड़ी, कलानौर, खरखौदा, बेरी, बवानी खेड़ा, लौहारू, सिवानी, हथीन, तावडू, फरुखनगर, अटेली मंडी, आदमपुर, नारनौंद, कालांवाली, जुलाना और सीवन में नगरपालिका चुनाव होने हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *