रैफर मुक्त फरीदाबाद की मांग मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नाम ज्ञापन सौंपा

0

City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद | रैफर मुक्त फरीदाबाद की मांग को लेकर चल रहे अनिश्चित कालीन धरनारत सेवा वाहन संचालक फरीदाबाद के संस्थापक सतीश चोपड़ा व अनशनकारी बाबा रामकेवल के नेतृत्व में बीके चौक से सैक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय तक आटो रैली निकाली गई। तत्पश्चात जिला उपायुक्त विक्रम सिंह के मार्फत मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नाम ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में सतीश चोपड़ा ने मांग करते हुए बताया कि हम पिछले कई वर्षों से शहर की लचर स्वास्थ्य सुविधाओं की समस्याओं के समाधान हेतु संघर्षरत है। जिसमें श्री अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज छायंसा में आईपीडी सर्विस व सिविल अस्पताल फरीदाबाद में डॉक्टर्स दवाइयों की कमी को पूरा करने, आईसीयू की सुविधा, मोर्चरी का आधुनिकीकरण कार्य व शहर में ट्रोमा सेन्टर बनाने की मांगें शामिल हैं। जिस पर जिला उपायुक्त ने ज्ञापन को आगे सरकार को भेजने का आश्वासन दिया।
ज्ञापन देने वालों में अन्य के अलावा उपकार सिंह, अधिवक्ता नरेन्द्र पाल, सुशील कटारिया, राकेश अरोड़ा, राकेश उर्फ रक्कू, नवीन ग्रोवर, हरिदत्त शर्मा, संतोष यादव, यशवंत मौर्य, अधिवक्ता राजेश अहलावत, राजेश शर्मा, संजय अरोरा, सचिन तंवर, चंद्रमोहन, शिव शंकर, सत्यपाल प्रजाप्रति, संजय पाल, फूल, महेश, अभिषेक गोस्वामी, आशीष सिंह, सुशील चोपड़ा, प्रीतपाल सिंह, हर्षवर्धन, करतार, अवधेश कुमार ओझा, हरजिन्दर मेंहदीरत्ता, सतेंद्र शर्मा, बाबू शर्मा, मनोज कुमार, संजय पाल, जोगिंदर चंदीला सहिज अन्य साथीगण शामिल रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *