प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यम योजना के तहत जागरूकता शिविर का आयोजन
एमएसएमई विभाग की तरफ से मेवात इंजीनियरिंग कॉलेज में लगाया गया शिविर
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह । जिला उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा के मार्गदर्शन में प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यम योजना के तहत – एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु और मध्यम विभाग) की तरफ से वीरवार को मेवात इंजीनियरिंग कॉलेज, पल्ला, नूह में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
डीसी विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यमों योजना के अंतर्गत जिला में ज्यादा से ज्यादा – खाद्य यूनिट बन सके, इसके लिए लोगों को योजना के बारे में जागरूक किया जाए। इसके लिए संबंधित विभाग लोगों को जागरूक करने के लिए जिला स्तर, खंड स्तर व कलस्टर स्तर पर ऐसे जागरूकता शिविरों का आयोजन निरंतर करते रहें। शिविर के दौरान विभाग के उपनिदेशक गौरव लाठर ने बताया कि एमएसएमई विभाग के माध्यम से खाद्य यूनिट को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा टर्म लोन पर 35 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है, जोकि अधिकतम 10 लाख रुपए तक है। 18 वर्ष की आयु से ऊपर कोई भी व्यक्ति विभाग द्वारा दी जा रही इन योजनाओं का लाभ उठा सकता है। इस शिविर में कृषि एवं कल्याण विभाग, बागवानी विभाग, एलडीएम, नाबार्ड और एनआरएलएम के अधिकारियों नेवी विद्यार्थियों को विभागों द्वारा चलाई जारी विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर काफी संख्या में विद्यार्थी मौजूद रहे।