दिव्यांगजनों का समाज में नेतृत्व सबसे महत्वपूर्ण- प्रदीप सिंह मलिक 

0

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह । कैरिटास इंडिया सामाजिक संस्था और रूप वीके जैन फाऊंडेशन द्वारा विश्व दिव्यांगता दिवस मनाया गया। कार्यक्रम बाल भवन सामुदायिक केंद्र नूंह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कभी 200 दिव्यांगजनों ने हिस्सेदारी ली। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह मलिक रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना करके शुरू किया गया। परियोजना विस्तार सहयोगी राजकुमार ने कैरिटास इंडिया टीम की तरफ से सभी अतिथियो और दिव्यांगजनों का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि विश्व दिव्यांग दिवस पूरे विश्व में 3 दिसंबर को मनाया जाता है। इसका उद्देश्य समाज में दिव्यांग जनों की भागीदारी और समाज में समावेश करना है। इस दिवस पर राष्ट्रीय एवं प्रदेश स्तर पर प्रतिभाशाली दिव्यांग जनों को सम्मानित किया जाता है। रूप वीके जैन फाउंडेशन और कैरिटास इंडिया इस कार्यक्रम को जॉय ऑफ एबिलिटी के रूप में मनाया जाता है। मुख्य अतिथि ने दिव्यांगजनों को विश्व दिव्यांग दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने बताया कि हम सब की जिम्मेदारी है कि दिव्यांग जनों को सामाजिक आर्थिक एवं राजनीतिक रूप से एक समान भागीदारी मिले। उन्होंने बताया कि दिव्यांगजन भी समाज का हिस्सा है और हमेशा सभी दिव्यांगजन अपने जीवन में एक लक्ष्य रखें और उसे पूरा करने पर ध्यान दे। सरकार की बहुत सारी योजनाएं जो की दिव्यांगजनों के अधिकारों को लेकर चलाई जा रही है आप सभी उनका फायदा ले। विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉक्टर सरबजीत थापर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सुंदरलाल खत्री, एवं विशेष आमंत्रित अतिथियों के रूप में महेश मलिक डीटीओ, मीना ठाकुर समाज सेविका, शौकीन कोटला, अंतराम सरपंच, पापीज सरपंच रोजकामेव , सरपंच बसई गांव, एवं सभी छाया कर बंधु रहे। 

रूप वीके जैन फाउंडेशन के डायरेक्टर गौरव जैन ने इस कार्यक्रम में आए हुए सभी दिव्यांगजनों को बधाइयां दी और उन्होंने बताया कि उन्हें सबसे ज्यादा दिव्यांगजनों के कार्यक्रमों में जाना अच्छा लगता है। वह और उनकी पूरी संस्था हमेशा दिव्यांगजनों के अधिकारों के प्रति उनके साथ खड़े हुए हैं। और धीरे-धीरे दिव्यांग जनों को सशक्त बनाने का कार्य कर रहे हैं। रूप ऑटोमोबाइल कंपनी से अरविंद चौरसिया, आकाश शुक्ला एवं अन्य साथीगण प्रोग्राम में आए। सीएमओ सरबजीत थापर ने बताया कि अगर दिव्यंका प्रमाण पत्र में कोई भी परेशानी आती है तो दिव्यांगजन बिना किसी रुकावट के उनसे मिल सकते हैं। इस कार्यक्रम में फादर इरूदया कुमार मैनेजर मारिया मंदिर स्कूल के माध्यम से 100 जरूरतमंद दिव्यांगजनों को कंबल वितरण किए गए। और आठ दिव्यांग जनों को सहायक उपकरण दिए गए।इस मौके पर कैरिटास इंडिया टीम से रेखा धनकर, सीमा, और अंजू ने दिव्यांगजनों को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed