उप निरीक्षक डॉ अशोक कुमार साइकिल से गाँव गाँव दे रहे नशा मुक्त अभियान का सन्देश
मधुबन से हरियाणा के विभिन्न शहरों में नशा मुक्ति का उठाया बीड़ा
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह । हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के महानिदेशक ओपी सिंह, भापुसे साहब के दिशानिर्देशों एवं पुलिस अधीक्षक पंखुरी कुमार के मार्गदर्शन में हरियाणा में नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम भी किये जा रहे है। ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/ उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा को जागरूकता कार्यक्रम के लिए नियुक्त किया गया है। वे प्राय: साइकिल के साधन का प्रयोग करते हुए गांव गांव और शहर शहर लोगों को नशे के दुष्प्रभावों से जागरूक कर रहे हैं। उनकी साइकिल पर एक प्लेट लगी है जिस पर हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के हेल्पलाइन नंबर अंकित हैं। उनके साइकिल की प्लेट पर यह भी लिखा है- नशा मुक्त हरियाणा जहाँ दूध दही का खाना। वे मधुबन करनाल से फरीदाबाद, गुरुग्राम, सोहना होते हुए पहाड़ी के दुर्गम मार्ग से साइकिल पर चढ़कर नूंह की और बढे। वे गांव पीपाका होते हुए सहसोला और तावडू के मार्ग की और विभिन्न स्थानों पर ठहरे और लोगों से भेंट कर उन्हें हरियाणा सरकार के नशा मुक्त अभियान बारे बताया। ब्यूरो के हेल्पलाइन नंबर 9050891508 के बारे लोगों को बताया कि इस पर नशा तस्करी में संलिप्त अपराधियों की गुप्त सूचनाएं निर्भीकता से दें। लोगों ने उनसे पूछा कि वे साइकिल के साधन का प्रयोग क्यों करते हैं तो बताया कि ताकि जन जन से भेंट कर नशा मुक्ति का संदेश दिया जा सके।
उप निरीक्षक डॉ अशोक कुमार साइकिल से गाँव गाँव दे रहे नशा मुक्त अभियान का सन्देश
मधुबन से हरियाणा के विभिन्न शहरों में नशा मुक्ति का उठाया बीड़ा।
(1) अनिल मोहनियां नूंह
हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के महानिदेशक ओपी सिंह, भापुसे साहब के दिशानिर्देशों एवं पुलिस अधीक्षक पंखुरी कुमार के मार्गदर्शन में हरियाणा में नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम भी किये जा रहे है। ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/ उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा को जागरूकता कार्यक्रम के लिए नियुक्त किया गया है। वे प्राय: साइकिल के साधन का प्रयोग करते हुए गांव गांव और शहर शहर लोगों को नशे के दुष्प्रभावों से जागरूक कर रहे हैं। उनकी साइकिल पर एक प्लेट लगी है जिस पर हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के हेल्पलाइन नंबर अंकित हैं। उनके साइकिल की प्लेट पर यह भी लिखा है- नशा मुक्त हरियाणा जहाँ दूध दही का खाना। वे मधुबन करनाल से फरीदाबाद, गुरुग्राम, सोहना होते हुए पहाड़ी के दुर्गम मार्ग से साइकिल पर चढ़कर नूंह की और बढे। वे गांव पीपाका होते हुए सहसोला और तावडू के मार्ग की और विभिन्न स्थानों पर ठहरे और लोगों से भेंट कर उन्हें हरियाणा सरकार के नशा मुक्त अभियान बारे बताया। ब्यूरो के हेल्पलाइन नंबर 9050891508 के बारे लोगों को बताया कि इस पर नशा तस्करी में संलिप्त अपराधियों की गुप्त सूचनाएं निर्भीकता से दें। लोगों ने उनसे पूछा कि वे साइकिल के साधन का प्रयोग क्यों करते हैं तो बताया कि ताकि जन जन से भेंट कर नशा मुक्ति का संदेश दिया जा सके।