टैलेंट सर्च – टैलेंट सर्च में सराय ख्वाजा फरीदाबाद में प्रथम

0

Oplus_131072

City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। हरियाणा शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित टैलेंट सर्च में सराय ख्वाजा फरीदाबाद के राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों को ग्रुप डांस में पुरस्कार प्राप्त हुए। सराय ख्वाजा फरीदाबाद विद्यालय की जूनियर रेडक्रॉस और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड अधिकारी प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने बताया कि विद्यालय की वरिष्ठ वर्ग की सामूहिक नृत्य की टीम को जिला फरीदाबाद में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। विद्यार्थियों की सामूहिक नृत्य की प्रतियोगिता में सराहनीय उपलब्धि विद्यालय के अध्यापकों विशेष कर ज्योति एवं मिकी का अत्यंत महत्वपूर्ण सहयोग से संभव हो पाई है। छात्रा नेहा, चांदनी, वंदना, रखी, भूमि, करिश्मा, नीतू और विनीता को सामूहिक नृत्य में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्राचार्य मनचंदा ने बताया कि  सामूहिक नृत्य में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर शिक्षा विभाग द्वारा कैश पुरस्कार भी प्रदान किया जाएगा। प्राचार्य मनचंदा, प्राध्यापक संदीप, रविंद्र, कुलदीप, पवन, दिलबाग, धर्मपाल, अजय गर्ग, जसबीर, सुदेश, सहित सभी अध्यापकों ने विद्यार्थियों को प्रथम आने पर बधाई दीं और निरंतर अपने श्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए मोटिवेट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *