महिला सुरक्षा के मध्य नजर पुलिस उपायुक्त ने ली क्राइम मीटिंग
City24news/सुमित गोयल
फरीदाबाद । फरीदाबाद पुलिस महिला सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण कदम उठा रही है साथ ही अवैध नशा के विरुद्ध भी विशेष अभियान चला रही है, इसी क्रम में पुलिस उपायुक्त एनआईटी फरीदाबाद कुलदीप सिंह, IPS द्वारा एनआईटी जोन के सभी सहायक पुलिस आयुक्त,थाना प्रबंधक व चौकी प्रभारी के साथ गोष्ठी का आयोजन किया है, गोष्ठी के दौरान महिलाओं की सुरक्षा के लिए अपने-अपने क्षेत्र में महिलाओं के अधिक आवागमन प्वाइंट्स को चिन्हित करके तथा वहां पर राइडर तथा ERV की ड्यूटी लगाई जाने बारे निर्देशित किया गया।
पुलिस उपायुक्त ने कहा कि कोई भी पीड़िता शिकायत लेकर थाने व चौकी में आती है तो बिना किसी देरी के तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने आगे कहा कि फरीदाबाद पुलिस शहर को नशा से मुक्त करने का संकल्प ले चुकी है नशे के दुष्प्रभावों बारे लोगों को अधिक से अधिक जागरूक करें साथ ही नशा तस्करों पर कड़ा प्रहार किया जाए।
उन्होंने आगे कहा कि मोटरसाइकिल पर पटाखे छोड़ने वाली बाइकों के चालान किए जाएं व तीन सवारी वाली मोटरसाइकिल के खिलाफ भी कार्यवाही की जाए।
उन्होंने सभी प्रबंधक थाना व चौकी प्रभारी को निर्देशित किया कि अपने-अपने क्षेत्र में नियमित रूप से गस्त की जाए।