एसडीएम ने किया सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण,8 कर्मचारी मिले गैर हाजिर
- फूड सप्लाई विभाग के गेट पर लटका मिला ताला
- अस्पताल में सफाई व्यस्था का बुरा हाल
city24news@सुनील दीक्षित
कनीना | बुधवार को कनीना के एसडीएम सुरेंद्र सिंह ने 6 सरकारी विभागों के कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान खाद्य एवं आपूर्ति विभाग कार्यालय पर ताला लटका हुआ मिला वहीं उप नागरिक अस्पताल में सफाई व्यवस्था का बुरा हाल मिला। इसके साथ-साथ 8 से अधिक अधिकारी व कर्मचारी नदारद मिले। नदारद कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही के आदेश दिए गए हैं। एसडीएम सुरेंद्र सिंह ने बताया कि कुछ कार्यालयों में कर्मचारी लेट-लतीफ आने की लगातार सूचनाएं मिल रही थी। इसी के चलते बुधवार को नौ बजे से लेकर साढे नौ बजे तक कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण की शुरूआत खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कनीना के कार्यालय से शुरू किया गया। इसके बाद बिजली निगम कार्यालय, अस्पताल, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय, मार्डन संस्कृति स्कूल का भी औचक निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान फूड सप्लाई कार्यालय में तो ताला लटका हुआ मिला। एसडीएम सुरेंद्र सिंह ने कहा कि सिविल अस्पताल में 3,बीडीपीओ कार्यालय में 2,सीडीपीओ कार्यालय में 3 कर्मी गैर हाजिर मिले जबकि फूड सप्लाई कार्यालय पर ताला लटका हुआ मिला।
उन्होंने कहा कि लेट-लतीफ आने वाले कर्मचारियों पर विभागीय कार्यवाही की जाएगी।