आज होगा रबी सीजन 2022 की फसल मुआवजे के लिए कैंप का आयोजन 

0

कैंप में 18 गांवों के किसानों से मुआवजा वितरण के लिए दस्तावेज किए जाएंगे एकत्रित
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह । मैप तहसीलदार नगीना गौरव रोजड़ा ने बताया कि 18 दिसंबर 2024 को रबी 2022 मुआवज़ा वितरण प्रक्रिया के अंतर्गत किसानों से दस्तावेज़ एकत्रित करने के लिए मुआवज़ा कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। यह कैम्प उप-तहसील नगीना के 18 गांवों के लिए आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह सुबह 9:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक क्षेत्र और स्थान वाइस आयोजित किया जाएगा। कैंप को चार क्षेत्रों में बांटा गया है जिसके अंतर्गत क्षेत्र एक में गांव उमरा, गोहाना, नंगल साहपुर, खुशपुरी, सुलतानपुर नूंह शामिल है इन गांवों के लिए कैंप उम्र गांव के पंचायत घर में आयोजित किया जाएगा। क्षेत्र दो में ज्ञगांव रीठत, खान मोहम्मदपुर, सुंखपुरी, बहादरी शामिल है जिनके लिए रीठात गांव के चौराहे पर कैंप का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार क्षेत्र तीन में गांव बनरसी, ढढोला, खानपुर घाटी, रनियाला पटकपुर, ढडोली कलां, बदरपुर, बलई गांव शामिल हैं जिनके लिए राजकीय प्राथमिक विद्यालय बनारसी में कैंप का आयोजन किया जाएगा तथा क्षेत्र चार के लिए उप तहसील नगीना में कैंप का आयोजन किया जाएगा। इन कैंपों के सुचारू संचालन के लिए मोहम्मद साजिद आरसी नगीना को नॉडल। अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *