राज्य चुनाव आयोग के निर्देशानुसार, नगरपालिका तावडू के वार्ड नं. 1 से 16 तक प्रारूप मतदाता सूचियों का आज हुआ प्रकाशन : संजीव कुमार
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह। रिवाईजिंग अथोरिटी – कम- उपमण्डल अधिकारी (ना.), तावडू संजीव कुमार ने बताया कि नगरपालिका तावडू के वार्ड नं. 1 से 16 तक प्रारूप मतदाता सूचियों का प्रकाशन राज्य चुनाव आयोग के निर्देशानुसार, सोहना विधान सभा की मतदाता सूची के आधार पर 17 दिसंबर मंगलवार को कर दिया गया है। इन प्रारूप मतदाता सूचियों के सन्दर्भ में किसी को कोई दावा एवं आपत्ति हो तो अपना दावा एवं आपत्ति रिवाईजिंग अथोरिटी-कम-उपमण्डल अधिकारी (ना.), तावडू के समक्ष उपमण्डल अधिकारी (ना.), तावडू कार्यालय में 18 दिसंबर से 23 दिसंबर तक कर सकता है।