बच्चों की प्रतिभा निखारने के लिए विभिन्न कलाओं में भी दें अवसर- प्राचार्य प्रोमिला

0

राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल छपेड़ा में ग्राम पंचायत प्रतियोगिता का आयोज
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह । राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छपेड़ा की प्राचार्या प्रोमिला कुमारी ने कहा कि बच्चों की प्रतिभा निखारने के लिए स्कूल शिक्षा के दौरान ही उन्हें अन्य विभिन्न कलाओं में अधिक से अधिक अवसर प्रदान किए जाने चाहिए ताकि वे बड़े होकर अपनी कला में पारंगत हो सकें।

प्राचार्य प्रोमिला कुमारी मंगलवार को राजकीय विद्यालय छपेड़ा में आयोजित युवा ग्राम पंचायत प्रतियोगिता के आयोजन के दौरान विद्यार्थियों को संबोधित कर रही थी। उन्होंने विद्यार्थियों के अभिनय की सराहना करते हुए टीम लीडर राजनीति शास्त्र के प्रवक्ता अमित काजल को भी बधाई दी तथा इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन में विशेष योगदान के लिए समस्त स्टाफ के प्रयासों की सराहना की।

उन्होंने बताया कि आज मंगलवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छपेड़ा में युवा ग्राम पंचायत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल के विद्यार्थियों ने युवा संरपच, पचायत मेम्बर, ग्राम सचिव, बीडीपीओ, स्कूल मुखिया, बिजली विभाग के एसडीओ आदि की भूमिका अदा की। फिरोजपुर नमक स्थित डाइट से आई निरीक्षण टीम ने विद्यार्थियों के अभिनय की प्रशंसा की। छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में अपने अभिनय से ग्राम पंचायत का समां इस प्रकार बांध दिया कि दर्शक विद्यार्थी व निरीक्षण टीम के सदस्य भी बार-बार बच्चों की प्रतिभा की प्रशंसा कर रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *