बिजली चोरी रोकने गई टीम पर हमला करने के आरोपियों के विरूध केस दर्ज
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना । कनीना सदर थाना अंतर्गत गांव मोडी में बिजली चोरी पकडने गई बिजली निगम की टीम पर हमला कर घायल करने वाले ग्रामीणों के विरूध पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। बिजली कर्मचारियों की शिकायत के आधार पर निगम के एसडीओ उमेश वर्मा ने थाने में शिकायत दी थी। जिसमें उन्होंने कहा था कि अधिकारियों के निर्देश पर सोमवार सुबह करीब आठ बजे बिजली निगम कर्मचारियों की 7 सद्सीय टीम मोडी में छापा मारने गई थी। टीम में विजय कुमार जेई-1, आनंद कुमार जेई, राकेश कुमार व संदीप कुमार एएफएम, संदीप कुमार एलएम, धर्मबीर एएलएम तथा गाडी चालक बिरेंद्र शामिल था। टीम ने टोलवा की ढाणी मोडी में प्रवेश कर बिजली चोरी की जांच की तो सुनील,हरीश, ब्रहृमप्रकाश, परमवीर, लालाराम,नरेश सहित 10 अन्य लोगों ने उन पर लाठी-डंडो से हमला बोल कर घायल कर दिया। कर्मचारी राकेश कुमार का मोबाईल फोन भी छीन लिया ओर सरकारी गाडी पर भी पथराव किया। थाना इंचार्ज निरीक्षक मुकेश कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर मारपीट के आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। जिसकी गहनता से जांच की जा रही है। जल्द ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।