नव वर्ष में तिगांव व धौज उप तहसील को मिलेंगे नए भवन
पाली गांव के वन क्षेत्र में विकसित होगा हर्बल पार्क
डीसी विक्रम सिंह ने विकासात्मक कार्यों को पूरा करवाने के लिए दिए सम्बंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश
City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद । फरीदाबाद जिला में बेहतर प्रशासनिक ढांचागत विकास के साथ ही पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सुखद माहौल प्रदान करने में प्रशासन अपना दायित्व निभा रहा है। नव वर्ष के आगाज के साथ ही जिला में जहां तिगांव व धौज उप तहसील को नए भवन निर्माण की सौगात मिलेगी वहीं पाली गांव के वन क्षेत्र में हर्बल पार्क विकसित किया जाएगा। डीसी विक्रम सिंह ने सोमवार को लघु सचिवालय सभागार में सम्बंधित अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए विकासात्मक कदमों में तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए।
डीसी ने बताया कि फरीदाबाद जिला की उप तहसील तिगांव व धौज में सरकार की ओर से प्रशासनिक ढांचागत विकास करते हुए 2-2 एकड़ भूमि क्षेत्र में नए उप तहसील भवनों का निर्माण कार्य किया जाएगा जिसके लिए सरकार की ओर से अधिकृत की जाने वाली जमीन के बजट को स्वीकृत करते हुए धनराशि मंजूर कर दी गई है। डीसी ने सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को उक्त कार्य को निर्धारित नियमों के अनुरूप पूरा करते हुए प्रशासनिक स्वीकृति लेते हुए नए साल में उप तहसील भवनों के निर्माण कार्य को शुरू करवाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि नए साल में नई भवनों के निर्माण से उप तहसील में आने वाले लोगों को बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ सरकारी सेवाओं का लाभ मिलेगा। उन्होंने इस दिशा में सार्थक कदम बढ़ाने के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
पाली वन क्षेत्र में बनेगा हर्बल पार्क : डीसी
डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि जिला के गांव पाली के वन क्षेत्र में सरकार के निर्देशानुसार हर्बल पार्क विकसित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पंचायत विभाग की ओर से हर्बल पार्क हेतु भूमि चिन्हित कर ली गई है और अब वन विभाग की ओर से हर्बल पार्क निर्माण की प्रक्रिया को पूरा करने में कदम बढ़ाए जाएं। उन्होंने कहा कि हर्बल पार्क निर्माण में साथ ही ग्रामीणों को बेहतर पर्यावरण में सुखद अनुभूति का अहसास पार्क के रूप में मिलेगा।
यह रहे मौजूद :
इस अवसर पर एसडीएम फरीदाबाद शिखा, डीडीपीओ प्रदीप कुमार, एक्सईएन पीडब्लूडी प्रदीप सिंधु, डीएफओ जलकार उयाके सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।