हरियाणा में 50 लाख से ज्यादा सदस्य पार्टी में जोड़े जायेंगे: विपुल गोयल
शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल बने भाजपा के सक्रिय सदस्य
City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय सदस्य बनने के बाद हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि हरियाणा में भाजपा का सदस्यता अभियान जोरों पर हैं और भाजपा के सदस्य बनने के लिए हरियाणा की जनता में खासा उत्साह है । प्रदेश में भाजपा का लक्ष्य 50 लाख लाख नए सदस्य जोड़ने का है और अभी तक 35 लाख से ज्यादा नए सदस्य बन चुके हैं । श्री गोयल ने कहा कि अगले कुछ दिनों में हम सदस्यता अभियान को पूर्ण करेंगे और प्रदेश में 50 लाख से ज्यादा नए सदस्य जोड़ेगे । प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार लगातार योजनाओं के माध्यम से प्रदेश की जनता को सशक्त करने और प्रदेश का विकास कर रही है जिससे प्रदेश की जनता में भाजपा के प्रति विश्वास लगातार बढ़ रहा है और हजारों की तादाद में लोग लगातार भारतीय जनता पार्टी के सदस्य बन रहे हैं । सोमवार को प्रदेश के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल भाजपा के सक्रिय सदस्य बने । इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा, जिला महामंत्री सुरेन्द्र जांगड़ा, फरीदाबाद सक्रिय सदस्यता अभियान के संयोजक एवं जिला उपाध्यक्ष पंकज रामपाल, फरीदाबाद विधानसभा के सक्रिय सदस्यता संयोजक एवं जिला उपाध्यक्ष वजीर सिंह डागर, पंकज सिंगला, मंडल अध्यक्ष कुलदीप साहनी, नीरज मित्तल आदि उपस्थित रहे । श्री गोयल ने कहा कि हमारे देवतुल्य कार्यकर्ता ही भाजपा की शक्ति और सामर्थ्य हैं। साधारण सदस्यता के साथ भाजपा की सक्रिय सदस्यता अभियान भी शुरू हो चूका है और जो कार्यकर्त्ता अपने साथ 50 सदस्य जोड़ेगे उसे ही पार्टी में सक्रिय सदस्य बनाया जायेगा और सक्रिय सदस्य को ही पार्टी संगठन में मौका दिया जायेगा । इस अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा ने कहा कि फरीदाबाद में सक्रिय सदस्यता अभियान की शुरुआत हो चुकी है और हमारे सभी मंत्रियों विधायकों और पदाधिकारियों को भी सक्रिय सदस्य बनाया जा रहा है । श्री वोहरा ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडोली द्वारा शुरू किये गये सक्रिय सदस्यता अभियान में भाग लेकर सभी कार्यकर्त्ता भाजपा के सक्रिय सदस्य बने ।