पारा जमाव बिंदू की ओर बढने से बन रही नुकसान की संभावना

City24news/सुनील दीक्षित
कनीना । क्षेत्र में शीत लहर के चलते पारा जमाव बिंदू की ओर बढता जा रहा है। सोमवार को पौष मास प्रारंभ हाते ही क्षेत्र में पाला गिरा। अत्यधिक सर्दी के कारण ग्रामीण घरों में दबकने को मजबूर रहे। दूसरी ओर सूखी ठंड पडने से फसलों में नुकसान की संभावना बन रही है वहीं जनजीवन भी प्रभावित होने लगा है। बाजार में गर्म कपडों तथा गरम खाद्य पदार्थों की माग बढने लगी है।