प्रतिष्ठित लोगों पर पुत्र के आत्महत्या का आरोप लगाना निंदनीय हैः सीताराम यादव
बाघोत में युवक ने शुक्रवार को घर में फांसी लगाकर की थी आत्महत्या
सोमवार सांय तक नहीं हुआ अंतिम संस्कार
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना। कनीना उपमंडल के गांव बाघोत में एक 26 वर्षीय युवक ने शुक्रवार रात्रि के समय फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। जिसकी सूचना मिलने पर कनीना सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची थी ओर शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए उपनागरिक अस्पताल कनीना भिजवाया था। मृतक से किसी प्रकार का नोट आदि नहीं मिला था लिहाजा पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवा दिया। ईधर परिजन शव को रिसीव करने से पहले प्रदेश के पूर्व शिक्षा मंत्री सहित 8 लोगों पर कार्रवाई की मांग पर अडे हुए हैं। शव उप नागरिक अस्पताल के फ्रीजर में रखा हुआ है। जहां पर पुलिस का पहरा लगा हुआ है।
मृतक युवक के पिता कैलाश शर्मा ने 8 लोगों पर 26 वर्षीय युवक मोहित को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। जिस पर पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कार्रवाई कर रही है। सोमवार को ृतक का भाई, मामा व अन्य व्यक्ति अस्पताल में उपस्थित थे। पूरे प्रकरण को लेकर अटेली के पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता सीताराम यादव ने बाघोत निवासी कैलाश शर्मा के पुत्र मोहित द्वारा की गई आत्महत्या प्रकरण में पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा व अन्य का नाम लिये जाने को गलत करार दिया है। उन्होंने मीडिया को बयान जारी करते हुए कहा कि शर्मा के अलावा सतबीर यादव सेहलंग, रणधीर पहलवान क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यक्ति है। इस तरह की गतिविधियों में उनका कभी कोई रिकॉर्ड नहीं रहा है। ये लोग सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं तथा अटेली विधानसभा में जनप्रतिनिधि रहे है, बाघोत अटेली विधानसभा क्षेत्र का गांव है, जब वे अटेली के विधायक थे, तब कैलाश शर्मा की पत्नी ने जहरीली दवा का इस्तेमाल कर आत्महत्या का प्रयास किया था, तब भी कैलाश शर्मा ने पूर्व मंत्री रामबिलाश शर्मा सहित रणधीर पहलवान, सतबीर सेहलंग व इन्ही लोगों पर आरोप लगाने के प्रयास किए थे। अब वह अपने पुत्र मोहित की आत्महत्या प्रकरण में उनका नाम ले रहा है। बीते समय उन्होंने क्षेत्र के प्रतिष्ठित लोगों के साथ बात कर गहराई जानने का प्रयास किया था, अब भी वे अटेली विधानसभा क्षेत्र के लोगों की निरंतर संपर्क में है। रणधीर पहलवान ने कैलाश शर्मा के किसी मकान पर कब्जा नहीं किया था, बल्कि रणधीर पहलवान व कैलाश शर्मा का आपसी लेन-देन है जिसके कागजात भी हैं। अपनी स्वार्थपूर्ति के लिए इस तरह से किसी की प्रतिष्ठा धूमिल करना गलत है। कैलाश शर्मा के पुत्र ने सुसाईड किया इसका उन्हें दुख है। अब उन्हें चाहिए कि वे अपने पुत्र का कनीना अस्पताल से शव ले जाकर ससम्मान अंतिम संस्कार करे। उन्होंने लोगों से इस मामले को तूल ना देने की अपील करते हुए कहा कि प्रकरण में कानून अपना काम करेगा। इसी प्रकार पूर्व विधायक राव बहादुर सिंह तथा नारनौल के विधायक व पूर्व मंत्री ओमप्रकाश यादव ने कैलाश शर्मा द्वारा पूर्व शिक्षा मंत्री सहित अन्य व्यक्तियों पर बिना किसी ठोस आधार के आरोप लगाकर उनकी राजनीतिक प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। इस प्रकार के आरोप लगाने से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि कैलाश शर्मा किन लोगों के इशारे पर पूर्व शिक्षा मंत्री पर आरोप लगा रहा है ये समझ से परे है। उन्होंने कहा कि वैसे तो पूरा प्रकरण जांच का विषय है। लेकिन बगैर किसी ठोस आधार किसी का नाम लेकर उनकी छवि खराब करना गलत है। कैलाश शर्मा के लडके ने आत्महत्या की है इसका उन्हे दुख है जिस पर वह संवेदना प्रकट करते है, जिसका ससम्मान अंतिम संस्कार कर देना चाहिए।