पंचायत समति की बैठक में विकास कार्यो की रूपरेखा तैयार की
जल्द शुरू किया जाएगा वेस्ट वाटर मैजेनमैंट प्रोजेक्ट पर कार्य
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना। पंचायत समिति कनीना की बैठक सोमवार को समिति के मिटिंग हाॅल में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता पंस के चेयरमैन जयप्रकाश ककराला ने की। बैठक में विभन्न विकास कार्यों पर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में पंचायत समिति के वाइस चेयरमैन रमेश महलावत,सद्स्य महिपाल नंबरदार, पवन कुमार, भंवर सिंह, कृष्ण कुमार, उमा देवी, सपना, मंजू यादव, प्रिया, अनीश, सोनीका, काजल, निशा, अरुण कोच सहित अन्य पंचायत समिति सदस्यों की उपस्थिति में पिछली बैठक की पुष्टि की गई। समिति सद्स्यों की सहमति से विकास कार्यों के प्रस्ताव पारित किए गए। जिन पर शीघ्र ही सकारात्मक कदम उठाए जाएगें। चेयरमैन जेपी यादव ने कहा कि बैठक में वेस्ट वाटर मैनेजमेंट की रूपरेखा तैयार की गई है जिस पर जल्द ही काम शुरू किया जायेगा।