निशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर में 85 लोगों की हृदय की जांच की गयी
City24news/सुमित गोयल
बल्लभगढ़ । श्री लखदातार सेवा ट्रस्ट रजि० बल्लबगढ़ द्वारा व SSB अस्पताल के सहयोग से विशाल निःशुल्क ह्रदय जाँच शिविर व स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन रविवार 15 दिसंबर 2024 को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक अग्रवाल पब्लिक स्कूल,मेंन बाजार,बल्लभगढ़ के प्रांगण में किया गया।
जिसमें करीब 85 लोगों के हृदय रोग,हड्डियो के रोग,महिला रोग व बच्चों के रोग व अन्य रोगियों की SSB अस्पताल के ह्रदय के वरिष्ठ डॉक्टर सुरेंद्र कुमार मीणा,डॉ चेतन स्वरूप,डॉ पंकज शर्मा जी द्वारा निःशुल्क जाँच की गयी व निःशुल्क परामर्श दिया गया।
जिसमें सभी रोगियों कि बी.पी. शुगर व करीब 35 लोगों की ई.सी.जी.की निःशुल्क जाँच भी की गयी।
ट्रस्ट के चेयरमैन श्री श्याम सुंदर गोयल जी ने बताया की ट्रस्ट द्वारा आयोजित शिविर के रजिस्ट्रेशन कार्ड पर SSB अस्पताल में दिखाने जाने पर परामर्श कार्ड व ईको की जाँच पर 50%छूट व अन्य जाँचो पर 20% छूट दी जायेगी।
ट्रस्ट के प्रधान बृजभूषण गोयल, संयोजक प्रदीप गुप्ता, वाईस चेयरमैन महेंद्र बंसल जी,प्रमोद गोयल, यतिन गोयल,सुमित गुप्ता,मनीष गुप्ता,धीरज सिंगला, के.के. शर्मा,सुनील बंसल,विपिन शर्मा,पंकज शर्मा,कार्तिकेय गर्ग,रोहित,सुमित गोयल व अन्य सदस्यों ने एस.एस.बी.अस्पताल से आये हुये डॉक्टरों को दुपट्टा पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत व सम्मानित किया व शिविर को सफल बनाने में अपना विशेष सहयोग प्रदान किया।