स्वामी कृष्णानंद आश्रम धनौंदा में पूर्णिमा पर हवन व भंडारा आयोजित
दूर दराज से आए श्रधालुओं ने लिया हिस्सा
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना । रविवार को पूर्णिमा के अवसर पर धनौंदा स्थित स्वामी कृष्णानंद आश्रम में हवन एवं भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें दूर दराज से आए श्रघालुओं ने हिस्सा लिया। आश्रम के संत शिवानंद ने श्रधालुओं से कहा कि हम भैतिक संसार में सुख देखते हैं। जबकि असली सुख भगवान की भक्ति करने से प्राप्त होता है। ब्रह्मचारी शिवानंद महाराज ने कहा कि जो व्यक्ति दान पुण्य,यज्ञ तथा माता-पिता की सेवा करता है वह अवश्य ही पुण्य का भागी होता है। उन्होंने कहा साधु-संत हमें जीने की राह सिखाते हैं। यज्ञ के उपरांत आश्रम में भंडारे का भी आयोजन किया गया। जिसमें श्रधालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर जसवंत सिंह, ज्योति सिंघल, आनंद सिंघल, अनिल यादव, कैलाश गोयल,मोनू कुमार,नरेंद्र, योगेंद्र शर्मा, विनय तंवर, कमल तंवर,हुकम सिंह, दीपांशु तंवर व अन्य उपस्थित थे।