विद्यार्थियों की अध्ययन सम्बंधी समस्याओं के समाधान के लिए कारगर है पीटीएमःजगदेव यादव
रविवार को एसडी ककराला व खेडी में शिक्षक-अभिभावक बैठक का आयोजन
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना । एसडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककराला व खेडी में रविवार को अध्यापक-अभिभावक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों अभिभावकों ने हिस्सा लिया। अभिभावकों ने विद्यार्थियों के हित में अपनी सोच का परिचय देते हुए विद्यालय प्रबंधन व विषय संबंधित अध्यापकों के साथ अध्ययन संबंधी समस्याओं के समाधान, शैक्षिक उपलब्धियों के साथ-साथ अन्य गतिविधियों पर विचार-विमर्श किया। अभिभावकों ने अपने बच्चों की दिनचर्या उनके व्यवहार, समय सारिणी, रुचि आदि से संबंधित पहलुओं से प्रबंधन व संबंधित अध्यापकों से परिचित करवाया और अपने बच्चों की प्रगति रिपोर्ट लेने में रुचि दिखाई। विद्यालय के चेयरमैन जगदेव यादव ने अध्यापक-अभिभावक बैठक के महत्व को लेकर बताया कि बैठक जागरूक अभिभावकों के लिए अध्यापकों से समय-समय विचार विमर्श करने व बच्चों के लिए सही मार्ग का चुनाव व सहयोग का आधार है। जिस प्रकार तीन .भुजाएं एक साथ मिलकर त्रिभुज का आकार बनाती है उसी प्रकार अभिभावकों के सहयोग से बच्चे बड़े से बड़े लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर सकते है। बैठक का आयोजन प्रतिमाह किया जाता है जिसमें शैक्षिक जानकारी के साथ-साथ विद्यार्थी के व्यवहार, सामथ्र्यता से संबंधित बातों का आदान-प्रदान किया जाता है। अध्यापक एवं अभिभावकों का विचार-विमर्श छात्र के जीवन को नई दिशा प्रदान करता है। विद्यार्थी के शैक्षणिक विकास में विद्यालय के साथ-साथ अभिभावक की अहम् भूमिका होती है। खेडी तलवाना में विद्यालय प्राचार्य भुवनेवश यादव ने कहा कि अभिभावकों व अध्यापकों ने विद्यार्थियों की पढाई सम्बंधी समस्याओं का निदान किया। विद्यालय के निदेशक नरेन्द्र यादव ने अभिभावकों से कहा कि अध्यापक-अभिभावक तथा
विद्यार्थी शिक्षण अधिगम प्रक्रिया में तीन प्रमुख ध्रुव है। जो विद्यार्थी के विकास
में जरुरी है। जिसे लेकर समय-समय पर पीटीएम का आयोजन किया जाता रहता है। इस मौके पर शिक्षक,अभिभावक एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।