कौन बनेगा हथीन बार एसोसिएशन का प्रधान

0

निष्पक्ष होगा चुनाव: सतवीर सहरावत रिटर्निंग अधिकारी

city24news@रोबिन माथुर 

हथीन|  बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए संपूर्ण तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उक्त जानकारी देते हुए रिटर्निंग अधिकारी सतवीर सिंह सहरावत ने बताया कि 15 दिसंबर शुक्रवार को प्रधान पद के लिए चुनाव होना है। जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि प्रधान पद के लिए केवल दो उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं जिनमें राकेश गुप्ता और संजय रावत शामिल हैं। उन्होंने बताया कि उप प्रधान व सचिव का चुनाव निर्विरोध हो चुका है।

जिनमें उप प्रधान पद के लिए धर्मवीर बडगूजर और सचिव पद के लिए महेश चौहान ने अपने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए किए थे। जिनके विरोध में किसी ने नामांकन पत्र जमा नहीं कराए। जिस कारण दोनों को निर्विरोध चुन लिया गया है। उन्होंने बताया कि 15 दिसंबर को 132 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। बार रूम में निष्पक्ष रूप से चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी। इसके लिए पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। बेल्ट पेपर छपवा लिए गए हैं। बेल्ट पेपर में दोनों उम्मीदवारों राकेश गुप्ता और संजय रावत के नाम छपवाए गए हैं। उन्होंने बताया कि चुनाव शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए वीडियो ग्राफी भी कराई जाएगी और सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस का भी पुख्ता इंतजाम कराया जाएगा। वहीं दूसरी तरफ सूत्रों से पता चला है कि हथीन बार एसोसिएशन के प्रधान पद के लिए चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे दोनों उम्मीदवारों के मध्य कांटे का मुकाबला बताया जा रहा है। बहुत ही कम मार्जिन से हार-जीत का फैसला हो सकता है। अब देखना है कि 15 दिसंबर को हथीन बार एसोसिएशन के प्रधान पद का ताज किसके सिर बंधेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *