अधिकारी नागरिकों की शिकायतों का तुरंत करें समाधान :- उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा
समाधान शिविर में प्राप्त हुई 07 शिकायतें, संबंधित अधिकारियों ने निपटारे के लिए शुरू की कार्रवाई
प्रति कार्य दिवस 10 से 12 बजे तक आयोजित किए जा रहे है समाधान शिविर
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह । उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतें सुनी तथा मौके पर उपस्थित संबंधित विभागों के अधिकारियों को इन शिकायतों को यथाशीघ्र निपटाने के निर्देश दिए। समाधान शिविर में 07 शिकायतें प्राप्त हुई। जिला प्रशासन द्वारा समाधान शिविर की शिकायतों का त्वरित निदान सुनिश्चित किया जा रहा है।
उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा स्थानीय लघु सचिवालय स्थित सभागार में आयोजित समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतें सुन रहे थे। इस अवसर पर डीएसपी सुरेंद्र सिंह तथा अन्य संंबंधित विभागों के उच्चाधिकारी भी उपस्थित रहे। उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा एक छत के नीचे नागरिकों की विभिन्न विभागों से संबंधित शिकायतों का यथाशीघ्र निदान किया जा रहा है। समाधान शिविर में संबंधित विभागों के उच्चाधिकारी मौके पर उपस्थित रहकर शिकायतों के निपटारे के लिए आवश्यक कार्रवाई कर रहे है।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्य दिवस सुबह 10 से 12 बजे तक जिला मुख्यालय, उपमंडल मुख्यालय तथा नगर निगम कार्यालय में समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे है। इन शिविरों में आने वाले लोगों की शिकायतों का यथासंभव निपटारा किया जा रहा है। प्रदेश सरकार द्वारा निरंतर समाधान शिविरों की वीडियो कॉन्फें्रस के माध्यम से समीक्षा की जा रही है तथा समाधान शिविरों में प्राप्त हो रही शिकायतों की प्रतिदिन के हिसाब से कार्रवाई रिपोर्ट सहित सरकार को भिजवाई जा रही है।