विकास कार्यों को तत्परता से करवाएं पूरा- उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा
उपायुक्त ने की जिला विकास योजना के कार्यों की प्रगति की समीक्षा, जिला विकास योजना के तहत 108 कार्य हुए पूर्ण, 54 कार्य प्रगति पर
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह । उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि जिला विकास योजना के तहत चल रहे विकास कार्यों को ईमानदारी व तत्परता के साथ जल्द पूरा करवाया जाए, ताकि जिला के लोगों को इन कार्यों का लाभ मिलना सुनिश्चित हो। इसके अलावा नए संभावित कार्यों के प्रस्ताव तैयार किए जाएं, जिसमें युवाओं के लिए लाइब्रेरी, स्पोट्ïर्स गतिविधियों को बढ़ावा देने जैसे कार्य भी शामिल हों।उपायुक्त वीरवार को लघु सचिवालय के कांफ्रेंस हाल में आयोजित बैठक में जिला विकास योजना के कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान जिला विकास योजना के तहत 108 कार्य पूरे किए जा चुके हैं तथा 54 कार्य प्रगति पर हैं। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि जो कार्य फिलहाल चल रहे हैं, उन्हें जल्द पूरा करवाया जाए तथा अन्य कार्यों को जल्द शुरू करवा जाए। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों की सूची में ऐसे कार्य अधिक शामिल किए जाएं, जिसका जिला के लोगों को बड़े स्तर पर फायदा हो। जिले में विकास कार्यों की गति को बढ़ाना हमारी प्राथमिकता में शामिल होना चाहिए। विकास कार्यों को पूरा करवाने के लिए सभी विभागों में समन्वय सुनिश्चित हो।
अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह मलिक ने कहा कि जिला विकास योजना के कार्यों की समय-समय पर समीक्षा की जा रही है तथा जो कार्य किसी कारणवश शुरू नहीं हो पाए हैं, उन्हें जल्द शुरू करवाकर पूरा किया जाएगा। उन्होंने संबंधित विभागों को इस योजना से संबंधित कार्यों में तेजी लाने के भी निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में जिला योजना अधिकारी दिवान सिंह, पंचायती राज के एक्सईएन योगेश शर्मा सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।