महिलाओं के कार्यस्थल पर यौन उत्पीडऩ विषय पर जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह । जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुशील कुमार के निर्देशानुसार, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट-सह-सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नूंह की अध्यक्षता नेहा गुप्ता ने एक जागरूकता शिविर का आयोजन वन स्टॉप सेंटर, नंूह में किया गया। यह शिविर विशेष रूप से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए आयोजित किया गया, जिसमें महिलाओं के कार्यस्थल पर यौन उत्पीडऩ के महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा की गई।
मुख्य वक्ता के रूप में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी-कम-सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नंूह, नेहा गुप्ता ने भाग लिया और शिविर में महिलाओं को कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीडऩ (निवारण, निषेध और प्रतितोष) अधिनियम, 2013 के प्रावधानों और इसके व्यावहारिक अनुपालन के बारे में जानकारी दी। महिलाओं को यह बताया गया कि यदि वे कार्यस्थल पर यौन उत्पीडऩ का सामना करती हैं, तो वे कैसे शिकायत कर सकती हैं और किस तरह की कानूनी सहायता उपलब्ध है। शिविर का उद्देश्य महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना और यह सुनिश्चित करना था कि वे कार्यस्थल पर सुरक्षित और सम्मानजनक माहौल में कार्य करें। सभी उपस्थित महिलाओं को इस विषय पर जानकारी देने के लिए पुस्तिकाएं वितरित की गईं। इस पहल का उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना और उन्हें कार्यस्थल पर यौन उत्पीडऩ से निपटने के लिए आवश्यक जानकारी और उपकरण प्रदान करना है।