मिशन बुनियाद के लिए 20 दिसंबर तक होगा पंजीकरण और 24 दिसंबर को होगी परीक्षा
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह । शिक्षा विभाग और विकल्प फाउंडेशन के संयुक्त प्रयासों द्वारा सुपर-100 और बुनियाद परीक्षा के लिए शिक्षा विभाग ने शेड्यूल जारी कर दिया है। जारी शेड्यूल के अनुसार बुनियाद लेवल-1 की परीक्षा 24 दिसंबर व सुपर-100 की प्रथम चरण की परीक्षा 5 फरवरी 2025 को होगी। जिसके लिए खंड स्तर पर मिशन बुनियाद और सुपर 100 कार्यक्रम के लिए विद्यार्थियों, अभिभावकों, स्कूल प्रबंधन कमेटी के सदस्यों को जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में नगीना खंड के राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय द्वितीय में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें गीता आर्य खंड शिक्षा अधिकारी नगीना, जिला विज्ञान विशेषग रामकिशन आर्य, विकल्प फाउंडेशन से धीरज शर्मा सहित नगीना खंड के 70 से अधिक विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया।
बीईओ गीता आर्य ने अपने संबोधन में कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति है रूचि बढ़ाना
बुनियाद कार्यक्रम व सुपर-100 स्कूल शिक्षा विभाग व हरियाणा सरकार की ओर से विकल्प फाउंडेशन के माध्यम से विद्यार्थियों को सक्षम व प्रशिक्षित करने के लिए शुरू किया गया कार्यक्रम है। बुनियाद कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति रूचि बढ़ाना व उनमें वैज्ञानिक दृष्टिकोण की नींव डालना है।
आर्य ने बताया कि मिशन बुनियाद की रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 20 दिसंबर तथा मिशन बुनियाद के प्रथम लेवल के एग्जाम की तिथि 24 दिसंबर इसके साथ ही सुपर 100 के रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 28 जनवरी तथा प्रथम लेवल के एग्जाम की तिथि 5 फरवरी रहेगी।
बुनियाद परीक्षा का शेड्यूल
प्रथम चरण की परीक्षा 24 दिसंबर
परीक्षा का परिणाम20 जनवरी 2025
द्वितीय चरण की परीक्षा28 जनवरी 2025
परीक्षा का परिणाम7 फरवरी 2025
तृतीय चरण की परीक्षा11 फरवरी 2025
परीक्षा का परिणाम20 मार्च 2025
दाखिले को लेकर काउंसिलिंग25 मार्च 2025
नया बैच प्रारंभ7 अप्रैल 2025
सुपर-100 का शेड्यूल
प्रथम चरण की परीक्षा 5 फरवरी 2025
परीक्षा का परिणाम 20 फरवरी 2025
द्वितीय चरण की परीक्षा5 अप्रैल 2025
परीक्षा का परिणाम30 अप्रैल 2025
नया बैच प्रारंभ5 मई 2025