सराय ख्वाजा की छात्राओं ने दी गीता महोत्सव में मनमोहक प्रस्तुति
City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। हुड्डा कन्वेंशन सेंटर सेक्टर 12 फरीदाबाद में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित किए जा रहे अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में शिक्षा विभाग के आदेशानुसार राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा फरीदाबाद की जूनियर रेडक्रॉस, गाइड्स और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड सदस्य छात्राओं ने प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा के निर्देशानुसार मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। विद्यालय की जूनियर रेडक्रॉस और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड प्रभारी प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने कहा कि विद्यालय की छात्राओं नेहा, चांदनी, वंदना, राखी, वंदना, भूमि, करिश्मा, नीतू और विनीता के समूह ने हुड्डा सभागार में प्राध्यापिका मिकी और नम्रता के नेतृत्व में सभागार के मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत मनमोहक सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यालय की छात्राओं ने श्रीमद्भागवतगीता के महत्व को गीत और नृत्य के माध्यम से दर्शाया। नृत्य में छात्राओं ने कर्म की प्रधानता और निस्वार्थ कर्म करते रहने को ही जीवन का सार बताया। प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने कहा कि श्रीमद्भागवतगीता के अध्ययन से हमारे आदर्श जीवन जीने का मार्ग प्रशस्त होता है। हमें हमारी सभी समस्याओं और प्रश्नों का समाधान श्रीमद्भागवतगीता में सुलभता से मिल जाता है। प्राचार्य मनचंदा ने कहा कि सामूहिक नृत्य की तैयारी और अभ्यास विद्यालय की शिक्षिका मिकी और ज्योति द्वारा करवाई गई। उन्होंने सभी अध्यापकों एवं प्रतिभागी बालिकाओं का उत्साहवर्धन करते हुए जिला शिक्षा विभाग और प्रशासन द्वारा आयोजित किए जा रहे सभी कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर प्रतिभागिता करने के लिए प्रेरित किया। श्री मद्भागवतगीता जयंती के अंतर्गत आज विद्यालय में समस्त अध्यापकों एवं विद्यार्थियों