प्रॉपर्टी आईडी को सरलतम तरीका से दुरुस्त करने के लिए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | बुधवार को कनीना शहर के लोगों ने प्रॉपर्टी आईडी को सरलतम तरीका से दुरुस्त करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नाम का ज्ञापन कनीना के एसडीएम अमित कुमार को दिया ज्ञापन देने वालों में कृष्ण सिंह वेद प्रकाश मास्टर कंवर सेन वशिष्ठ सुनील कुमार राजेंद्र प्रसाद भगत सिंह आदि ने मुख्यमंत्री के नाम भेजे ज्ञापन में कहा कि प्रदेश सरकार के बार-बार निर्देश के बावजूद प्रॉपर्टी आईडी से संबंधित कर्मचारी एवं अधिकारी उसको ठीक करने के लिए 10 से 15 दिन के चक्कर लगवा रहे हैं इसके बावजूद स्वयं के सत्यापित आईडी भी नहीं मान रहे हैं वह कभी तहसीलदार तो कभी नोटरी से सत्यापित करवाने के चक्कर लगवा रहे हैं उन्होंने प्रदेश सरकार के मुखिया से मांग की है कि प्रॉपर्टी आईडी को ठीक करने के लिए सरलतम विधि अपनाई जाए और जनता को परेशान करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए