हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो द्वारा नूंह में नशे के विरुद्ध 17 वां जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
ब्यूरो के उप निरीक्षक डॉ अशोक कुमार साइकिल यात्रा निकाल कर रहे युवाओं को जागरूक
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो प्रमुख/ पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह साहब के दिशानिर्देशों एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमती पंखुरी कुमार के मार्गदर्शन में नूंह में नशे के विरुद्ध कार्यक्रम आयोजित कर युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस कड़ी में ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/ उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा साइकिल के साधन का प्रयोग करते हुए गांव गांव ओर शहर शहर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। वे आज फरीदाबाद, पलवल ओर गुरुग्राम के गांवों में लोगों को नशे से दूर रहने के लिए जागरुक करते हुए नूंह पहुंचे। गाँव भिरावटी में वर्ल्ड इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी पहुंचे ओर प्राचार्य डॉ संजय कौशिक से भेंट कर नशे के विरुद्ध कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की। तत्पश्चात वे साइकिल यात्रा निकाल राजकीय उच्च विद्यालय भिरावटी गए और शिक्षक चंद्रशेखर एवं रविंद्र शर्मा के साथ साथ 130 विद्यार्थियों एवं 10 शिक्षकों के साथ नशे के विरुद्ध वार्तालाप कर इस समस्या से छुटकारा पाने पर विचार व्यक्त किया। ग्राम के सरपंच आदि भी उपस्थित रहे। यह नूंह में 15 16 और 17 वां जागरूकता कार्यक्रम था। जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने विद्यार्थियों के साथ वार्तालाप के माध्यम से और व्याख्यान के माध्यम से नशे जैसे भयंकर विषय पर खुलकर चर्चा की। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि नशा कितने प्रकार का है और सरकार द्वारा नशों पर प्रतिबन्ध क्यों लगाया गया है। प्रतिबंधित नशे कहां से आ रहे हैं और इसका क्या प्रयोजन है। चेतावनी युक्त नशों पर भी गहनता से चर्चा की और बताया कि ये वो नशे हैं जो व्यक्ति को प्रतिबंधित नशे के मार्ग पर लेकर जाते हैं। डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि कोई भी व्यक्ति प्रथम बार नशा अपनी जेब से रूपए निकालकर नहीं लेता। कोई न कोई व्यक्ति उसके जीवन में मित्र, चलचित्र, अड़ौसी-पड़ौसी और रिश्तेदार के रूप में आता है और उसे प्रथम बार नशा निशुल्क देकर कहता है थोड़ा सा लेकर देखों आनंद आएगा। उन्होंने आगे कहा कि ऐसे में पहली बार में ही नशे को न कहना सीखें। क्योंकि सदा स्मरण रखना यदि नशा होता अच्छा तो माँ कहती खा ले मेरे बच्चा। उन्होंने आगे कहा कि नशा मुक्त समाज और राष्ट्र के निर्माण में सभी की सहभागिता आवश्यक है। जागरूकता कार्यक्रम में उन्होंने बताया कि हरियाणा पुलिस और ब्यूरो द्वारा वर्ष 2023 में 3823 अभियोग अंकित कर 5870 नशा तस्करों को सलाखों के पीछे भेजा है इस वर्ष 30 नवंबर 2024 तक 3051 अभियोग अभियोग अंकित कर 4627 नशा तस्करी में संलिप्त अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा जा चुका है। 108 नशा तस्करी में संलिप्त अपराधियों की सम्पति को जब्त किया गया और वे लोग सलाखों के पीछे हैं। अभी भी 77 नशा तस्करों की सूचियां बना ली गयी हैं जिनके विरुद्ध शीघ्र कार्रवाई होगी और उनकी सम्पति को जब्त किया जाएगा। लेकिन यह सत्य है कि केवल पकड़ने मात्र से नशा मुक्त अभियान सफल नहीं हो सकता। इसके लिए जागरूकता भी आवश्यक है। उन्होंने 9050891508 पर नशा तस्करी में संलिप्त अपराधियों की गुप्त सूचनाएं निर्भीकता से देने के लिए प्रोत्साहित किया और कहा कि नशा छोड़ने वाले भी इस पर सम्पर्क कर सकते हैं। कार्यक्रम के अंत में शपथ ग्रहण करवाई गयी।