क्षेत्रीय स्तर पर रहा सिवानी का दबदबा,फाइनल प्रतियोगिता में टीम लेगी हिस्सा

0

City24news/सोनिका सूरा
सिवानी । भारत विकास परिषद उत्तरी प्रांत दो की शाखा करण की मेजबानी में करनाल में क्षेत्रीय स्तर पर भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें शाखा सिवानी कनिष्ठ वर्ग की टीम प्रथम स्थान प्राप्त करके फाइनल में पहुंची । अब फाइनल प्रतियोगिता लखनऊ में आयोजित होगी । टीम के दोनों विद्यार्थी धर्मांशु तथा वर्षा अशर्फी देवी कन्या उच्च विद्यालय गुरेरा में अध्ययनरत हैं । प्रिंसिपल सीमा बिश्नोई ने कहा कि हमारे विद्यार्थियों ने सिवानी खंड ही नहीं बल्कि पूरे हरियाणा का नाम रोशन किया है । इस मौके पर प्रांतीय संयोजक हुकुमचंद गोयल, दीपक शर्मा, प्रणव गोयल जिला समन्वयक सांवरमल बंसल मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *