सर्दी के साथ-साथ बढ रहा कनीना के वकीलों का पारा

0

पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के जस्टिस नरेश शेखावत से मिलने रवाना हुआ वकीलों का प्रतिनिधिमंडल
कोर्ट भवन के निर्माण की मांग को लेकर आठवें दिन भी जारी रहा धरना

City24news/सुनील दीक्षित
कनीना
| ज्यों-ज्यों सर्दी बढती जा रही है त्यों-त्यों कनीना बार एसोसिएशन के वकीलों का पारा भी बढता जा रहा है। इस संदर्भ में वकीलों का एक प्रतिनिधि मंडल पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के माननीय जस्टिस नरेश शेखावत से मिलने के लिए मंगलवार को चंडीगढ कूच कर गया है। जिनके सांयकालीन पारी में मुलाकात की संभावना है। बता दें कि एसडीजेएम कोर्ट भवन के निर्माण की मांग को लेकर वकीलों द्वारा बीती 2 दिसंबर से ’वर्क सस्पेंड’ कर शुरू किया अनिश्चतकालीन धरना मंगलवार को आठवें दिन भी जारी रहा। उनकी मांग शीघ्र पूरी न हुई तो उन्होंने आदोंलन की राह अपनाने को कहा है। धरने की अध्यक्षता बार एसोसिएशन के प्रधान सुनील यादव रामबास ने की। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में वकीलों का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव से मिलकर ज्ञापन सौंप चुका है वहीं जिला एवं सत्र न्यायधीश तथा जिला उपायुक्त से संपर्क कर चुका है। उनकी ओर से वकीलों को आश्वासन दिया गया है। लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हो सका है। अधिवक्ताओं ने कहा कि भवन के अभाव में कोर्ट संचालित है। जहां वकीलों तथा क्लाईटों को परेशानी का सामना करना पड रहा है। भवन की कमी के चलते रिकार्ड रूम सहित जरूरी वस्तुओं का अभाव बना हुआ है। बिना चैंबर के वकीलों को भी कडाके की सर्दी तथा असहनीय गर्मी के मौसम में उन्हें टीनशैड के नीचे रहकर कार्य करना पडता है। बार एसोसिएशन के प्रधान सुनील यादव ने बातया कि कनीना में 2016 में एसडीजेएम कोर्ट संचालित हुआ था। प्रारंभिक दौर में एक कोर्ट लगती थी, लेकिन लगातार बढते कार्य को लेकर दूसरी कोर्ट स्थापित करनी पडी थी। वर्तमान समय में यहां पर दो नियमित तथा एक साप्ताहिक फेमिली कोर्ट लगती है। कनीना कोर्ट में 7 हजार केसों की सुनवाई विचाराधीन है। 8 वर्ष बाद भी यहां कोर्ट भवन का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया जा सका है। जिससे न्यायालय का कार्य प्रभावित हो रहा है। इस अवसर पर कनीना बार एसोसिएशन के अधिवक्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *