डॉ वर्मा ने जागरूक करते हुए कहा- नशा होता अच्छा तो माँ कहती खा ले मेरे बच्चा

0

नशे के विरुद्ध 67 वां जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
City24news/ब्यूरो
पानीपत। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो महानिदेशक श्री ओपी सिंह साहब के दिशानिर्देशों एवं पुलिस अधीक्षक श्रीमती पंखुरी कुमार के मार्गदर्शन में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पानीपत में नशे के विरुद्ध एक दिवसीय 67 वां जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी उप निरीक्षक डॉ अशोक कुमार वर्मा विद्यालय पहुंचे और प्राचार्य राजकृष्ण जैन की अध्यक्षता में 218 विद्यार्थियों को नशे के विरुद्ध जागरूक किया। विद्यार्थियों को प्रतिबंधित और चेतावनी युक्त नशों के बारे बताया और कहा कि नशे ने मनुष्य के जीवन को नर्क से भी बुरा बना दिया। कोई भी व्यक्ति जीवन में नशेड़ी नहीं बनना चाहता है लेकिन नशे के सेवन से उसे लत पड़ जाती है। उसे नहीं पता लगता कि कब यह लत उसके जीवन के लिए विवशता उत्पन्न करती है। उसके बिना वह रह नहीं पाता और दिनभर नशे में डूबा रहता है। कब वह नशेड़ी बन जाता है, कब लोग उससे घृणा करने लगते हैं, कब वह समाज में तिरस्कार को पाता है। यह इतनी शीघ्रता से होता है कि उसका जीवन बोझ बन जाता है। कोई भी व्यक्ति नशेड़ी नहीं बनना चाहता लेकिन नशे की लत उसे ऐसा बना देती है। सोचिये, उसने क्या किया। उसने नशे का शौंक पाला था। यह शौंक उसके जीवन में कब शोक में परिवर्तित हो गया। उसे पता नहीं लगता। यदि आप गौरवमयी जीवन जीना चाहते हैं तो पहली बार में ही नशे को न कहें। उन्होंने ब्यूरो के हेल्पलाइन नंबर 9050891508 पर प्रतिबंधित नशों के बारे गुप्त सूचनाएँ देने के लिए प्रेरित किया। अंत में शपथ ग्रहण करवाई।    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *