नगर निगम फरीदाबाद की मतदाता सूची के पुनरीक्षण से संबंधित अधिसूचना जारी : डीसी
City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना दिनांक 07 दिसंबर 2024 में वर्णित हिदायतों व निर्देशों के अनुसार नगर निगम, फरीदाबाद की वार्ड वाईज मतदाता सूची तैयार की जा रही है। वे सभी नागरिक, जिनका नाम नगर निगम की मतदाता सूची में नहीं है, यदि किसी अपात्र मतदाता (मृतक / स्थान छोडकर चले गये अथवा डबल दर्ज है), किसी के नाम इत्यादि में गलती है अथवा किसी दूसरे वार्ड / मतदान केंद्र से अपना नाम बदलवाना चाहता है, तो निम्न लिखित रिवाईजिंग अथॉरिटी के पास निर्धारित फार्म में दावे-आपत्तियां 17 दिसंबर 2024 से 23 दिसंबर 2024 तक प्रस्तुत कर सकेंगे जिसका निपटारा डीसी द्वारा 03 जनवरी 2025 तक किए जाने के फलस्वरूप नगर निगम फरीदाबाद की मतदाता सूचियों का वार्ड वाईज अतिंम प्रकाशन 06 जनवरी 2025 को कर दिया जाएगा।
संशोधन प्राधिकारी के रूप में नियुक्त अधिकारी
वार्ड नंबर एक, दो और तीन के लिए नगर निगम अतिरिक्त आयुक्त गौरव अंतिल (8901453584) और एक्सईएन एमसीएफ सुशील कुमार (9891981947), वार्ड नंबर चार,पांच और छह के लिए नगर निगम संयुक्त आयुक्त सुमित कुमार (8410000022) और एमसीएफ एक्सईएन, डिवीजन 1 पदम भूषण (7042144566), वार्ड नंबर साथ, आठ और नौ के लिए एमसीएफ संयुक्त आयुक्त जितेन्द्र कुमार (9871561943) और एक्सईएन एमसीएफ ओम दत्त (9467788826), वार्ड नंबर दस, ग्यारह और बारह के लिए उपमंडल अधिकारी फ़रीदाबाद शिखा (8168895552) और नायब तहसीलदार फ़रीदाबाद यशवन्त (9212755419), वार्ड नंबर तेरह, चौदह और पंद्रह के लिए एमसीएफ संयुक्त आयुक्त गजेंद्र सिंह (9466439838) और एक्सईएन एमसीएफ ओपी कर्दम (9818525505), वार्ड नंबर सोलह, सत्रह और अठारह के लिए एचएसवीपी संपदा अधिकारी सिद्धार्थ दहिया (7056756625) और एचएसवीपी एक्सईएन इलेक्ट्रिकल जोगिंदर सिंह (991003975), वार्ड नंबर उन्नीस, बीस और इकीस के लिए उपमंडल अधिकारी बड़खल अमित मान (9990814848) और जीएमडीआईसी से सचिन (9877162640), वार्ड नंबर बाइस, तेईस और चौबीस के लिए उपमंडल अधिकारी बल्लभगढ़ मयंक भारद्वाज (8587035383) और तहसीलदार बल्लबगढ़ भूमिका लांबा (9999420200), वार्ड नंबर पच्चीस, छब्बीस और सताइस के लिए संयुक्त आयुक्त एमसीएफ सुश्री द्विजा (7056239693) और बीडीपीओ तिगांव अजीत सिंह (9812981325), वार्ड नंबर अठाइस, उनत्तीस और तीस के लिए आयुक्त प्रभाग के ओएसडी रितु बंसीवाल (8882682199) और एक्सईएन सिंचाई (यांत्रिक प्रभाग) हितेश (9991116944), वार्ड नंबर इकतीस, बत्तीस और तेतीस के लिए डीआरओ सुशील शर्मा (930667174) और नायब तहसीलदार बड़खल उमेश कुमार (9211110678), वार्ड नंबर चौतीस, पेंतीस और छत्तीस के लिए डीडीपीओ प्रदीप कुमार (9991188187) और बीडीपीओ बल्लभगढ़ पूजा शर्मा (9671002887), वार्ड नंबर सेंतीस, अड़तीस और उन्तालीस के लिए उप जिला परिषद परमिंद्र सिंह (9582740761) और एक्सईएन पंचायती राज परवीन गोठवाल (9416063632), वार्ड नंबर चालीस और इकतालीस के लिए एसटीपी टाउन एंड कंट्री प्लानिंग देवेंद्र (9416777250) और एक्सईएन, पब्लिक हेल्थ अमित जैन (8901415415), वार्ड नंबर बयालीस और तेरयालीस के लिए डीटीपी प्लानिंग अमित मधोलिया (9996693467) और एनटी तिगांव जय प्रकाश (941677010), वार्ड नंबर चवालीस पेंतालिस और छयालीस के लिए डीटीपी इंफोर्स्मेंट राजेंद्र शर्मा (9717198888) और एटीपी इंफोर्स्मेंट सचिन (8510898309) को नियुक्त किया गया है।
अतिरिक्त उपायुक्त साहिल गुप्ता को इस संबंध में समन्वय के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।