किसानों के एम. एस. पी. के मुद्दे को स्वीकार करे सरकार : फरटिया
City24news/सोनिका सूरा
सिवानी। हल्का लोहारू के कांग्रेसी विधायक राजबीर सिंह फरटिया ने कहा है कि प्रदेश सरकार केंद्र किसानों व आम जनता से किए गए प्रत्येक वायदे से मुकर रही है । उन्होंने कहा है कि सत्ता में आने से पहले प्रदेश सरकार ने वहीं किसान आंदोलन को समाप्त करवाने के लिए एम. एस. पी. के वायदे को केंद्र सरकार ने माना था लेकिन अब भी स्थिति ज्यों कि त्यों है । जिससे किसानों को भारी नुकसान हो रहा है । विधायक फतिया रविवार को हल्का लोहारू के दौरे के दौरान कार्यकर्ताओं से बातचीत कर रहे थे । इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने किसान आंदोलन को समाप्त करवाने के लिए लिखित में आंदोलनकारी किसानों को एम. एस. पी. पर कानून लाने की बात कही थी लेकिन अब सत्ता में आने के बावजूद अपने वायदे को पूरा नहीं कर रही है । जिसके कारण आज किसान आंदोलन करने पर मजबूर है । उन्होंने कहा कि दूसरी ओर किसानों को आंदोलन करने से भी रोका जा रहा है । जो गलत है । उन्होंने कहा कि यही नहीं किसानों को न डी. ए.पी. मिली और अब न ही यूरिया मिल रही है । उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार भी केंद्र सरकार के नक्शे कदम पर चलते हुए महिलाओं को ₹2100 प्रति माह देने के वायदे को अभी तक पूरा नहीं कर रही है जबकि मुख्यमंत्री अपने लिए करोड़ों रुपए की लागत हैलीकॉप्टर खरीदने से गुरेज नहीं कर रही है । उन्होंने कहा कि सरकार को सबसे पहले जनता से किए गए एक एक वायदे को पूरा करना चाहिए । इस मौके पर उनके साथ कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।