गीता महोत्सव में आज कलश यात्रा, सेमिनार व सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे आयोजित
दूसरे दिन उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा होंगे मुख्य अतिथि, विभागों की ओर से लगाई जाएगी प्रदर्शनी
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के कार्यक्रमों की शृंखला में कल 10 दिसंबर को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे।
नगराधीश अशोक कुमार ने बताया कि जिला नूंह में तीन दिवसीय जिला स्तरीय गीता महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। दूसरे दिन के कार्यक्रमों की शुरुआत कलश यात्रा से होगी, जोकि कुटिया चौक से बाजार में होते हुए सिदेश्वर मंदिर चौक, पुरानी अनाजमंडी से सब्जी मंडी होते हुए कैलाश मंदिर पर पहुंचेगी। इसी प्रकार सभी विभागों की ओर से प्रात: 10 बजे से सायं 4 बजे तक बाल भवन सामुदायिक केंद्र नूंह में जिला स्तरीय प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें स्वास्थ्य जांच शिविर, ब्लड डोनेशन कैंप, क्रिड व सीएससी सेंटर की सुविधाएं देने के साथ-साथ अन्य विभागों की प्रदर्शनी में महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएंगी। प्रदर्शनी में जिला कारागार के स्टॉल में कैदियों द्वारा बनाया गया फर्नीचर का सामान जैसे मेज, कुर्सी, पीढ़ा, स्टूल के साथ-साथ बेहतरीन पेटिंग भी प्रदर्शित की गई हैं, जिनकी सभी दर्शक तारीफ कर रहे हैं। गुरुकुल भादस में निर्मित सामान भी प्रदर्शनी में उपलब्ध है। इसके साथ ही लोक कलाकारों व स्कूली बच्चों की ओर से मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी जाएंगी। उन्होंने जिला वासियों से अपील की है कि वे जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव को देखने के लिए अधिक से अधिक संख्या में आएं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मनोरंजन के साथ-साथ विभागों से संबंधित योजनाओं व सुविधाओं का भी लाभ उठाएं। उन्होंने बताया कि कल सुबह 10 से 12 बजे तक गीता विषय पर आधारित सेमिनार का आयोजन होगा, जिसमें वक्ता श्रीमद्भागवत गीता के महत्व पर अपने व्याख्यान देंगे।