जिला प्रमुख जान मोहम्मद के नेतृत्व में सैकड़ो महिलाएं पहुंची पानीपत, सुना मोदी का भाषण
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | सोमवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पानीपत में महिलाओं की एक बड़ी जनसभा को संबोधित करते हुए बीमा सखी योजना का शुभारंभ किया और हरियाणा प्रदेश को गतिशील बनाने के लिए अनेकों परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया ।
जनसभा में प्रदेश भर से आई महिलाओं का जन सैलाब देखने को मिला, जिसमें जिला नूहं से हरियाणा प्रदेश के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एवं जिला प्रमुख जान मोहम्मद ने पार्टी के प्रति जिम्मेदारी निभाते हुए अलग-अलग गांव से महिलाओं को बस में बिठाकर पानीपत के लिए रवाना किया और सौभाग्य से मेवात की महिलाओं को भी मोदी को नजदीक से देखने का अवसर मिला ।
देश का प्रधानमंत्री देश का गौरव होता है और ऐसे में देश के सभी नागरिकों की अपने प्रधानमंत्री के प्रति नजदीक से देखने बात करने की अपेक्षा होती है खासतौर से मेवात का महिला वर्ग जो की मेवात से बाहर निकालने से वंचित है ऐसे में यदि किसी नेता के जरिए मेवात से बाहर के क्षेत्र को जानने और समझने का मौका मिले और वो भी देश के प्रधानमंत्री के विचार सुनने का अवसर मिले।