अधिवक्ताओं ने शिविर का आयोजन कर विद्यार्थियों को दी कानूनी जानकारी
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कनीना में आज विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें अधिवक्ता ओप यादव रामबास, कानूनी परामर्शदाता ममता तंवर, मनोज शर्मा व प्रवीन कुमार ने विद्यार्थियों को कानूनी सहायता को लेकर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि घरेलू हिंसा तथा उत्पीडन के खिलाफ महिलाएं आवाज उठा सकती हैं। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से समय-समय पर शिविर आयोजित किए जाते रहते हैं।