ककराला स्कूल के विद्यार्थियों को निबंध प्रतियोगिता के माध्यम से जल संरक्षण के लिए जागरूक किया
प्रतियोगिता में अंकित ने प्रथम व चंचल ने द्वितीय स्थान हासिल किया
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन कनीना की ओर से सोमवार को शहीद शिव कुमार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककराला में जल जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता विद्यालय प्रभारी मुन्नाराम ने की। इस दौरान निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में कक्षा दसवीं के अंकित ने प्रथम, कक्षा बारहवीं की चंचल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इन विद्यार्थियों को संयोजन समिति की ओर से पुरस्कृत किया गया। खंड संसाधन संयोजक मोहित कुमार ने विद्यार्थियों को जल संरक्षण के महत्व में बारे में जानकारी दी। उन्होंने हर घर-नल से जल मुहिम के तहत प्रदेश सरकार द्वारा स्वच्छ जल सप्लाई किया जा रहा है। विद्यालय के शिक्षकों तथा विद्यार्थियों को मुहिम में शामिल होकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। इस बारे में समय-समय पर जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के कर्मचारियों द्वारा पानी के नमूने लेकर लैब में जांच की जाती है। कोई भी उपभोक्ता पेयजल से संबंधित शिकायत टोल फ्री नंबर 1800180 5678 पर दर्ज करवा सकता है। इस अवसर पर शिक्षक अनिल कुमारष् सरीता,सरजीत सिंह, पूजा यादव, बिरेंद्र सिंह सिंह उपस्थित थे।