गीता महोत्सव में 9 से 11 तक नजर आएगा कर्म, भक्ति और ज्ञान का संगम : उपायुक्त 

0

 तीन दिवसीय जिला स्तरीय गीता महोत्सव 2024 की तैयारियां जोरों पर
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | जिला मुख्यालय पर अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव की श्रृंखला में एक बार फिर कर्म, भक्ति और ज्ञान का संगम 9 से 11 दिसंबर तक जिला स्तरीय गीता महोत्सव में नजर आएगा। जिला स्तर पर स्थानीय बस स्टैंड स्थित बाल भवन में 9 से 11 दिसंबर 2024 तक तीन दिवसीय जिला स्तरीय गीता महोत्सव के लिए प्रशासन की ओर से तैयारियां जोर शोर से पूरी की जा रही हैं जिसमें जिला की धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं का सहयोग भी लिया जाएगा।

उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने बताया कि महोत्सव को गरिमामयी ढंग से मनाने की रूपरेखा तैयार की गई। गीता महोत्सव प्रेरणादायी होने के साथ-साथ भव्य और आकर्षक भी होगा। तीन दिन तक चलने वाले गीता महोत्सव के दौरान तीनों दिन विभिन्न विभागों व सामाजिक संगठनों द्वारा प्रदर्शनी लगाई जाएगी। प्रदर्शनी के माध्यम से विभागों द्वारा सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जाएगी, ताकि अधिक से अधिक पात्र लोग सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें। तीनों दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा, जिसमें शिक्षण संस्थान के विद्यार्थियों के अलावा स्थानीय लोक कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देंगे।

उपायुक्त ने कहा कि गीता महोत्सव के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही तीन दिन के दौरान गीता पूजन हवन, सेमिनार का आयोजन होगा, जिसमें वक्ता श्रीमद्भागवत गीता के महत्व पर अपने व्याख्यान देंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ स्कूली बच्चों द्वारा गीता का श्लोकोच्चारण किया जाएगा। इसके अलावा अंतिम दिन नगर शोभा यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें गीता पर आधारित झांकियां शामिल होंगी। नगर शोभा यात्रा में धार्मिक व सामाजिक संस्थाएं भी गीता पर आधारित अपनी झांकी शामिल करेंगी। उन्होंने शहर की सभी धार्मिक, मन्दिर व सामाजिक संस्थाओं से गीता महोत्सव में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम भगवान श्रीकृष्ण लीला और गीता पर आधारित होंगे।

 जिला वासी बनेंगे ग्लोबल श्लोकोच्चारण में भागीदार :-

उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने बताया कि 11 दिसम्बर को जिला नूंह वासी एक साथ दोपहर 12 बजे से ग्लोबल श्लोकोच्चारण में भागीदार बनेंगे। उन्होंने बताया कि गीता महोत्सव के दौरान महोत्सव स्थल पर जहां विद्यार्थी श्लोकोच्चारण करते हुए गीता महोत्सव को गरिमामयी ढंग से मनाने में सहभागी बनेंगे वहीं जिला के सभी शिक्षण संस्थान से हर वर्ग इस पुनीत अभियान का हिस्सा बनेंगे। उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने आमजन से अपील की कि सभी जिलावासी स्थानीय बस स्टैंड स्थित बाल भवन में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय गीता महोत्सव में अधिक से अधिक भागीदारी करना सुनिश्चित करें और 11 दिसंबर को सभी ग्राम पंचायतों और जिलावासी शाम को अपने अपने घरों में दीपोत्सव उत्साह के साथ मनाएं। उपायुक्त ने कहा कि गीता महोत्सव के सफल आयोजन के लिए समर्पण भाव से जिला प्रशासन का सहयोग करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *