खेडी में आयोजित 4 दिवसीय फुटबाॅल प्रतियोगिता के तीसरे दिन खिलाडियों ने दिखाया दम
टीमों में रहा कडा मुकाबला
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | कनीना उप मंडल के गांव खेडी में गोल्डन स्टार फुटबाल क्लब के संयोजन में आयोजित 4 दिवसीय फुटबाॅल प्रतियोगिता के तीसरे दिन शनिवार को खिलाडियों ने जमकर अपना दम दिखाया। चेतक स्टेडियम में आयोजित इस फुटबाॅल खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने तथा देखने के लिए दूर‘दराज से दर्शक पंहुच रहे हैं। प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व निरीक्षक, सोमदत्त यादव ने बृहस्पतिवार को किया था। समारोह की अध्यक्षता फुटबाॅल के एनआईएस कोच जसमेर सिंह ने की थी। जसमेर सिंह कोच ने बताया कि प्रतियोगिता में जीएससी खेडी ए तथा जीएससी बी, खोल, आसराका माजरा, वजीरपुर, खेडला, धनौंदा, बलंभा, प्रेमनगर, अजीतपुरा, जाटुलोहारी, बावल सहित 30 टीमें हिस्सा ले रही हैं। प्रतियोगिता का 8 दिसंबर को समापन होगा। उन्होंने बताया कि कनीना-दादरी मार्ग स्थित गांव खेडी तलवाना के चेतक खेल स्टेडियम में प्रतिवर्ष फुटबाॅल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। चालू ’एक पंचायत’ फुटबाल प्रतियोगिता में विजेता टीम को 51 हजार तथा उप विजेता टीम को 41 हजार रूपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। इसके अलावा सेमिफाइनल में पराजित होने वाली टीमों को 5100 रूपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जायेगी। इस मौके पर पूर्व सरपंच सूबेसिंह, मोतीकुमार लाटा, राजकुमार कौशिक, रिसलदार जीत सिंह, ओमपाल सिंह, धर्मपाल, श्याम सिंह, अंकित,राजेश कुमार उपस्थित थे।