जनवरी 2025 तक घोषित हो सकते हैं स्थानीय निकाय चुनाव
संभावित प्रत्याशियों ने शुरू किए चुनावी प्रयास
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | हरियाणा में शहरी एवं स्थानीय निकाय चुनाव जल्द करवाए जाने की संभावना बन गई है। प्रदेश सरकार ने पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में एक केस की सुनवाई के दौरान भरोसा दिलाया है कि चार जनवरी-2025 से पूर्व चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी जाएगी तथा चार फरवरी तक चुनाव संपन्न करा दिए जाएँगे। प्रदेश सरकार द्वारा हाई कोर्ट में दिलाए गए इस भरोसे पर यकीन करें तो राज्य में शहरी निकाय चुनाव की प्रक्रिया आरंभ हो जाएगी। इस मामले में याचिकाकर्ता के वकील ने बताया कि नियमों के अनुसार नए चुनाव छह महीने के भीतर होने चाहिए थे, लेकिन परिसीमन की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाने के कारण इसमें देरी हुई है, यदि परिसीमन कार्य पूरा नहीं हुआ है, तो मौजूदा परिसीमन के अनुसार चुनाव कराए जाने हैं। स्थानीय निकायों के चुनाव कराने के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा एक महीने के भीतर निश्चित रूप से कर दी जाएगी। इसके साथ ही राज्य में लंबित सभी नगर निकाय चुनाव चार फरवरी तक पूरे होने की उम्मीद है। ईधर नगरपालिका कनीना में परिसीमन करने के बाद एक वार्ड की बढौतरी की गई है। संभावित प्रत्याशियों ने अभी से चुनाव के प्रयास शुरू कर दिए हैं। कनीना में 13 के स्थान पर 14 वार्ड निर्धारित करने के बाद अब वार्ड मेम्बरों के आरक्षण की प्रक्रिया बीते समय पूरी की जा चुकी है। नपा सचिव समयपाल सिंह ने बताया कि वार्ड 8 एससी महिला के लिए,वार्ड 6एससी पुरुष के लिए, वार्ड 4 बीसी-ए वर्ग की महिला के लिए, वार्ड 3,7 व 12 सामान्य वर्ग की महिला के लिए आरक्षित किया गया है। नपा चेयरमैन पद का आरक्षण होना शेष है। इस प्रक्रिया को भी जल्द पूरा की जाने की संभावना है। निदेशक शहरी स्थानीय निकाय विभाग की ओर से 14 वार्डों का परिसीमन की ड्राफ्ट तैयार करने के बाद मतदाता सूचि अपडेट की जा रही है। 13 वार्डों की सूचि के मुताबिक कनीना में कुल 9626 मतदाता दर्शाए गए थे। जिनमें अब मतदाता बढने की उम्मीद है। जल्द ही मतदाता सूचि अपडेट करने का कार्य शुरू किया जा सकता है।